छत्तीसगढ़
बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 है। अधिसूचित फसलें गेहूं, चना, सरसों और अलसी हैं।

बिलासपुर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 है। अधिसूचित फसलें गेहूं, चना, सरसों और अलसी हैं।
प्रीमियम दरें:
- गेहूं (सिंचित): 450 रु. (ऋणमान 30 हजार)
- गेहूं (असिंचित): 375 रु. (ऋणमान 25 हजार)
- चना: 480 रु. (ऋणमान 32 हजार)
- सरसों: 330 रु. (ऋणमान 22 हजार)
- अलसी: 270 रु. (ऋणमान 18 हजार)
ऋणी कृषक संबंधित सहकारी समिति या बैंक से फसल बीमा करा सकते हैं। अऋणी कृषक लोक सेवा केंद्र, सहकारी समिति, बैंक या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप से बीमा करा सकते हैं। मोबाइल ओटीपी सत्यापन आवश्यक है।




