खास खबरछत्तीसगढ़

फेडरेशन ने विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर 04 सूत्रीय मांगों को पूरा करने बातचीत किया

रमेश मित्तल दल्लीराजहरा – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू की अगुवाई में प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव, मोहला ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला प्रवक्ता अमित बामबेश्वर की प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम सोमाटोला जाकर मोहला मानपुर के विधायक इंदर शाह मंडावी जी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम फेडरेशन की 04 सूत्रीय मांगों की ज्ञापन सौंपकर बातचीत किया गया तथा फरवरी 2020 की बजट में मांगों को पूरा कराने हेतु कारगर कदम उठाने की बात विधायक जी से कही गई।*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू व प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव ने विधायक इंदर शाह मंडावी जी को बताया कि प्रदेश के सहायक शिक्षको की समस्याओं के सम्बंध में समय समय पर शासन प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है,परन्तु अब तक किसी भी प्रकार की पहल शासन द्वारा नही की गईं है,आपके द्वारा मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री जी को पुनः एक बार चर्चा कर बजट में शामिल करने हेतु प्रयास करने हेतु बातचीत करने का आग्रह किया,जिस पर विधायक जी ने मुख्यमंत्री से फेडरेशन की मांगों को प्रमुखता से रखने की बात प्रतिनिधिमंडल को कही गई।जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में एक लाख नौ हजार, सहायक शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं। सहायक शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याएं है.

1. प्रदेश में सहायक शिक्षक जो कि विगत 22 वर्ष से एक ही पद पर कार्य करने के बाद भी संविलियन के दौरान वेतन विसंगति की सौगात छत्तीसगढ के परिणाम स्वरूप सहायक शिक्षको के वेतन में बड़े पैमाने में विसंगति निर्मित हो गई है अतः प्रथम नियुक्ति तिथि से सही गणना कर वेतन विसंगति को दूर किया जाए।

2 राज्य सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार समस्त पंचायत संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए

*3. अनुकम्पा नियुक्ति हेतु राज्य सरकार एक मजबूत निर्णय ले, जिससे हजारो अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदनों का निराकरण किया जा सके।

4. राज्य सरकार शिक्षा विभाग में नई नियुक्ति से पूर्व हजारो सहायक शिक्षक जो वर्षो से सेवा देते आ रहे है, उनकी पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर उनको पदोन्नति या उच्चत्तर वेतनमान प्रदान करने हेतु आगामी बजट में शामिल करने की मांग किया गया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक मोहला द्वारा मोहला मानपुर के विधायक इंदर शाह मंडावी जी को ज्ञापन व बातचीत करने के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय जैन जी,जनपद पंचायत मोहला के जनपद अध्यक्ष लगनू राम चंद्रवंशी जी,विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंगने जी तथा फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शंकर साहू, प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव,ब्लॉक अध्यक्ष मोहला सुनील शर्मा,जिला प्रवक्ता अमित बांबेश्वर,कृष्ण कुमार साहू व वी. एस. उइके आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button