छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हेमकांत यादव जी ने मुलमुला राज के ग्राम मरका में राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में एवं रंगमंच भवन का मांग पूर्ण होने की जानकारी दी

समाज के लिए एक संगठन और एकता का परिचय दिया
बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हेमकांत यादव जी आज हमारे मूलमुला राज में सामाजिक चर्चा के लिए आए थे जिसमें अनेकों विषयों पर चर्चा और हमारे मुलमुला राज के ग्राम मरका में राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में एवं रंगमंच भवन का मांग पूर्ण होने की जानकारी भी दी अपनी जिम्मेदारी से प्रवेश द्वार बनवाने की भी घोषणा की और समाज के लिए एक संगठन और एकता का परिचय दिया और हमेशा समाज के लिए सहयोग करने के लिए तैयार हू। कहकर आश्वासन दिए और समाज के प्रतिनिधियों ने महोदय जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किए इस मौके पर बैठक में आवश्यक रूप से श्री अमित यादव संतोष यादव सेवक यादव धनेश यादव एवं अन्य समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।