पुलिस ने दुर्ग और भिलाई के 41 बारों और रेस्टोरेंटों में मारा छापा Police raided 41 bars and restaurants in Durg and Bhilai

दुर्ग/ भिलाई पुलिस ने हुक्काबारों में छापा के अगले ही दिन अचानक दुर्ग और भिलाई के 41 बार और रेस्टारेंटों में 60 से अधिक पुलिस कर्मियों को लेकर छापा मारी जहां समय सीमा का उल्लंघन कर 10 बजे के बाद भी खुला पाया गया। जिसके कारण पुलिस ने इन बार और रेस्टारेंटों पर कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग 41 बार, रेस्टोरेंट में अचानक चेकिंग कर संचालकों को चौंका दिया है। जिसमें रॉकफ़ोर्ड सहित कई बार और रेस्टारेंट रात 10 बजे के बाद खुला हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे13 बार, रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई।
इस छापा में खास बात यह रही है सभी पुलिसकर्मयिों को उनके थाने से इतर दूसरे थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए भेजा गया। वहीं सभी पुलिस वालों के फोन भी स्वीच ऑफ करा दिए गए थे। पुलिस ने कहा है कि आगे भी कोई इस तरह से नियमों का उल्लंंघन करता है तो उसके खिलाफ इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि आगे भी कोई इस तरह से नियमों का उल्लंंघन करता है तो उसके खिलाफ इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पंचनामा बनाकर आबकारी विभाग को सौंप दिया है।
पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पंचनामा बनाकर आबकारी विभाग को सौंप दिया है।
इन बार और रेस्टरेंट्स पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने जिले के होटल अमित इंटरनेशनल, लोटस कल्चर, स्टार होटल पार्क इंटरनेशनल, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, रॉकफ़ोर्ड बार, प्लेजऱ क्लब, भिलाई क्लब, सागर इंटरनेशनल, ब्लू हेवेन होटल, पंजाब बार और होटल सेंटर पाइंट पर कार्रवाई की है। पुलिस ने इनके खिलाफ तय समय सीमा से अधिक समय तक होटल,बार और रेस्टोरेंट संचालित करने पर पंचनामा बनाकर आबकारी विभाग को सौंप दिया है।