खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला प्रशासन ने चलाया स्कूलों पर अनुशासन का डंडा District administration launched discipline stick on schools

दुर्ग/ अशासकीय विद्यालयों के विरुद्ध लगातार आ रही अधिक शुल्क वृद्धि कर वसूली की शिकायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों पर अब जाकर अनुशासन का डंडा चलाया है। सीमा से अधिक फीस बढाने वाले 7 स्कूलों डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको,एमजीएम स्कूल सेक्टर-6, इंदु आईटी स्कूल कुरूद, शारदा विद्यालय रिसाली  एवं शकुंतला विद्यालय रामनगर भिलाई पर  20 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार निजी विद्यालयों द्वारा कोरोना काल में भी सीमा से अधिक फीस बढा दिया गया और पालकों पर दबाव डालकर फीस वसूला जाने लगा। जिस छात्र के पालक स्कूल के हिसाब से फीस नही जमा किये उनमें कई बच्चों को आनलाईन पढाई से वंचित कर दिया गया जिसकी शिकायत लगातार पैरेंटस एसोसिएशन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी व प्रशासन से किया जाता रहा जिसके आधार पर इस परिप्रेक्ष्य में गत 23 जून 2021 को जिला फीस समिति की बैठक कर सभी की स्थिति और परिस्थिति को देखते हुए 8 तक ही फीस निजी विद्यालयों को बढाये जाने का प्रावधान किया गया और 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किए जाने वाले अशासकीय विद्यालयों से जवाब मांगा गया एवं उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया।

गत 15 जुलाई को आयोजित जिला फीस समिति की बैठक में 07 अशासकीय विद्यालयों के द्वारा 8 प्रतिशत से अधिक शुल्क वृद्धि किया जाना पाया गया। प्रकरणों की सुनवाई पश्चात जिला फीस समिति के द्वारा यह निष्कर्ष दिया गया कि सभी विद्यालय सत्र 2019-20 को आधार वर्ष मानते हुए शुल्क में अधिकतम 8प्रतिशत वृद्धि मान्य की जाती है। 8 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि करने के कारण जिले के सात निजी स्कूलों पर 20 हजार रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित की गई है और कहा गया है कि 8 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की गई राशि जो पालकों से वसूली गई है उसे अगले 15 दिन के भीतर आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से पालकों को वापस किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button