Uncategorized
*खबर में आपत्तिजनक शब्द के प्रयोग करने पर भीम रेजिमेंट में पत्रकार के खिलाफ खम्हरिया थाना में सौपा ज्ञापन*
*बेमेतरा:-* विगत दिनों थान खम्हरिया थाना में एक दैनिक समाचार पत्र एवं एजेंट के ऊपर खबर में खबर में हरिजन शब्द का प्रयोग किये जाने परएफआईआर दर्ज करने ज्ञापन दिया गया। जिसमें भीम रेजिमेंट के जिला उपाध्यक्ष रेखराम सोनवानी, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश टंडन, हेमंत बंजारे,सुरेश कोसले ,मनोहर भारती, दिनेश मनहरे, ब्लॉक महंत पंडित रामसुख सतनामी,रूपेश महिलांगे,हेमंत चतुर्वेदी,हेमंत टंडन,राहुल बांधे,जागेश्वर बंजारे,शिशुपाल सतनामी,टाकेश्वर टंडन,संजय भारती के नेतृत्व में विगत दिनों को थाना थानखम्हरिया एवं थाना साजा, जिला बेमेतरा को FIR दर्ज करने के लिए दिया गया ज्ञापन FIR दर्ज नहीं होने पर उग्र आंदोलन के साथ ही अखबार विशेष के खिलाफ पुतला दहन होगा। ज्ञापन देने वालों में भीम रेजिमेंट के साथ सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे।