Uncategorized

*डोंगीतराई में ठेकेदार का मनमानी, नाली को अधूरा बनाकर छोड़ा, निर्माण की उपयोगिता पर सवाल*

*बेमेतरा/साजा:-* विकासखण्ड मुख्यालय साजा निकटस्थ ग्राम डोंगीतराई में नाली निर्माण पर ठेकेदार की मनमानी से सरपँच सचिव सहित आम जनता त्रस्त है।निर्माण विभाग के लाखो रुपये की अधूरा कार्य से उपयोगिता पर सवाल उठने लगा है। चूंकि ताज़ा मामला जनपद पंचायत साजा कार्यालय के समीप ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम का है तो मामला और भी गम्भीर हो जाता है। जहाँ गाँव मे मनमानीपूर्वक ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण किया गया है वही अधूरा कर कई जगहों को हादसे के लिए खुला छोड़ दिया है। जहाँ पर दलदल व मुरम की भराव से नाली जाम भी हो गया है। लिहाजा ठेकेदार की कार्यशैली के साथ नाली के निर्माण एवं उपयोगिता पर सवालिया निशान उठने लगा है।स्थानीय सरपँच दीपिका देवांगन, सचिव सहित ग्रामजनो ने इस सम्बंध में निर्माण कार्य को ठेकेदार की मनमानी बताकर उक्त मामले में जिम्मेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button