Uncategorized

लावातरा हाईस्कूल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

बेमेतरा जिला के बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में स्वच्छता पखवाड़ा एवम् बच्चों में विभिन्न कौशलों के विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं के आयोजक श्री भुवन लाल साहू व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल लावातरा थे। जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता , तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुमारी सुमन कक्षा – नवमी प्रथम एवं कुमारी दामिनी कक्षा – नवमी द्वितीय , चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी वंदना कक्षा – नवमी प्रथम एवं कुमारी दामिनी कक्षा – नवमी द्वितीय ,तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में चेतन निषाद कक्षा- नवमी प्रथम एवं कुमारी योगिता कक्षा – दसवीं द्वितीय , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुमारी पायल, कुमारी प्रीति एवं चेतन निषाद की टीम प्रथम स्थान पर रहे। विजयी विद्यार्थियों को व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया गया। व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इस प्रकार के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उन्हें भाग लेना चाहिए क्योंकि विद्यालय में आयोजित प्रत्येक प्रतियोगिताओं का विद्यार्थी में विभिन्न कौशलों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आप अपने अंदर छिपी विभिन्न प्रतिभाओं में निखार ला सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक श्री अनुज राम साहू व्याख्याता शासकीय स्कूल लावातरा थे।

Related Articles

Back to top button