तहसीलदार के खिलाफ 14 दिनों से आंदोलन पर अधिवक्ता कोर्ट का जारी है बहिष्कार Advocate court boycott continues for 14 days against Tehsildar

तहसीलदार के खिलाफ 14 दिनों से आंदोलन पर अधिवक्ता कोर्ट का जारी है बहिष्कार
जांजगीर-चांपा जिले के चांपा के तहसीलदार के के लहरे को हटाने की मांग को लेकर आज अधिवक्ता जांजगीर कलेक्ट्रेट पहुंचे और तहसीलदार को 2 दिनों में हटाने की मांग की है चांपा अधिवक्ता संघ 1 जुलाई से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर विरोध कर रहे हैं वहीं 6 जुलाई से कमल बंद हड़ताल पर हैं तहसीलदार के विरोध में चांपा अधिवक्ता संघ ने पिछले 14 दिनों से कोर्ट का बहिष्कार किया हुआ है पिछले 14 दिनों से अधिवक्ताओं ने तहसील न्यायालय से संबंधित कोई काम नहीं किया है अधिवक्ता संघ तहसीलदार पर वकीलों के साथ बुरे बर्ताव व मनमानी की शिकायत जिला के प्रभारी मंत्री विधानसभा अध्यक्ष और कलेक्टर से करते आ रहे हैं लेकिन इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है आज एक बार फिर चांपा के अधिवक्ताओं ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर तहसीलदार को 2 दिनों में हटाने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में शासन के साथ असहयोग आंदोलन चलाने की चेतावनी भी दी है इस मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कोई निर्णय लेने की बात कही है गौरतलब है कि चांपा तहसील न्यायालय में कुल 545 मामले प्रक्रिया में थे जो कि अधिवक्ताओं द्वारा कामकाज बंद करने के बाद प्रभावित है चांपा तहसील में इस वित्तीय वर्ष में कुल 35 सौ 91 आवेदन आए थे दो हजार 36 प्रकरणों पर नामांतरण की आवश्यकता थी इनमें से दो शव एक प्रकरणों पर अब तक कार्यवाही शुरू नहीं हुई है वही 290 प्रकरण ऐसे हैं जिसमें तहसीलदार के पास आदेश के लिए लंबित है इनमें से 25 प्रकरणों को 31 से60 दिन तो 120 प्रकरण 60 दिन से ज्यादा समय बीत चुका है।