छत्तीसगढ़

54 लाख रूपए के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार 50 लाख का नकली नोट चला चुका है आरोपी एक करोड़ और छापने की तैयारी मेंYouth arrested with a fake note of Rs 54 lakh, has run a fake note of 50 lakh, the accused is preparing to print one crore more

54 लाख रूपए के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार 50 लाख का नकली नोट चला चुका है आरोपी एक करोड़ और छापने की तैयारी में थे
भिलाई मध्य प्रदेश की पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से 54 लाख रुपए के नकली नोट जप्त किए है युवक अपने घर से नकली नोट बनाने का छापाखाना खोल रखा था आरोपी अभी तक 50 लाख रुपये से ज्यादा का नकली नोट चला चुका है और एक करोड़ रुपए के नकली नोट छापने की फिराक में था मिली जानकारी के अनुसार 26 जून को जीरापुर के अंदर चौराहे से शंकर व रामचंद्र नाम के दो लोगों को एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की उनकी निशानदेही पर आगर जिले के आरोपी कमल यादव को पकड़ा गया कमल यादव ने पूछताछ के दौरान बताया कि नोटों के छत्तीसगढ़ के भिलाई से लाया है साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन सीजी के तहत टीम को छत्तीसगढ़ भेजा गया यहां भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने एक मकान में से मास्टरमाइंड को पकड़ा आरोपी के कमरे की तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई यहां नकली नोट छापने का कारखाना चलाया जा रहा था आरोपी यहां 2000, 500,200 रुपए के नकली नोट छपा था यहां से 54 लाख 37हजार 200 रुपए के नकली नोट छापता था यहां से 54 लाख37 हजार 200 रुपए के नकली नोट बरामद किए उसके पास से 5 लीटर दो पेपर कटर लैपटॉप एल ई डी मॉनिटर सीपीयू लैमिनेटर वाटर मार्क फ्रेम नकली नोट फ्रेम स्पेशल इंक जब तक किया है नकली नोट में इस्तेमाल करने वाला एक करोड़ रुपए का कागज भी जप्त किया गया है पड़ताल में खुलासा हुआ कि मामले का मास्टरमाइंड इंदौर का रहने वाला है इससे पहले वर्ष 2003 में नकली नोट छापने के मामले में इंदौर में गिरफ्तार हो चुका है इसके बाद वह छत्तीसगढ़ में कमरा किराए से लेकर यहां से नकली नोट छापने लगा आरोपी ने देश भर में अपना नेटवर्क फैला रखा है पुलिस के अनुसार आरोपी मास्टरमाइंड नोट सप्लाई करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता था युटुब समेत अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से लुभावने आभार देकर लोगों से सफर का करता था 1 लाख के नकली नोट ₹30000 में दे देता था आरोपी की संपर्क में आए लोग यह नोट मार्केट में चला रहे थे आरोपी अभी तक अन्य प्रदेशों में 50 लाख से अधिक के नक़ली नोट सप्लाई कर चुका है

Related Articles

Back to top button