खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्षद राजू ने यामहा में विधायक देवेन्द्र यादव को कराया वार्ड का दौरा, Councilor Raju made MLA Devendra Yadav visit the ward in Yamaha

लोगों के गंदे पानी की सप्लाई के अलावा अन्य समस्याओं से कराया देवेन्द्र को अवगत
भिलाई। भिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याओं को जनना और समझना शुरू कर दिया है। आज इसी क्रम में अपने कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय रहवासियों के साथ सेक्टर 7 के दोनो वार्डोँ 65 और 66 के सभी सड़कों के अलावा सड़क 37 से 40 के रहवासियों के बीच पहुंच कर उनका हाल चाल जाना व समझा। अधिकांश रहवासियों ने विधायक से टाउनशिप में आ रहे गंदी पानी से निजात दिलाने की बात का ध्यानाकर्षण करवाया। उन्होनें कहा कि पूरी समस्या की जड़ बीएसपी प्रबंधन है, उनसे लगातर हमारी चर्चा जारी है, जल्द ही टाउनशिप के रहवासियों को शुद्ध और साफ पेयजल मुहैय्या होगा। देवेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना के कारण आप सभी से दूरियां बढ़ गई थी अभी थोड़ा कोरोना कम हुआ है तो आप लोगों से मिलने और आप सबकी समस्याओं को जानने व समझने आप सबके बीच आ गया ताकि आप लोगों की जो समस्याएं होंगी उनको त्वरित निराकरण करवा सकू। उनके साथ स्थानी पार्षद लक्ष्मीपति राजू, अधिवक्ता रविशंकर सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व स्थानीय रहवासी मौजूद थे।
बॉक्स में दौरा में मजेदार बात यह रही कि लक्ष्मीपति राजू अपने कॉेलेज जमाने की यामहा मोटरसायकिल में  विधायक देवेन्द्र यादव को बिठाकर पूरे वार्ड का दौरा करवाया। दोनो युवा नेताओं को अपने स्कूल और कॉलेज की याद भी ताजा हो गई।

Related Articles

Back to top button