पुलिस ने हुक्का बार संचालित करने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक जगहों पर मारा छापा, Police raided more than one and a half dozen places operating hookah bars
3 हुक्का बार कैफे पर कोटपा ऐक्ट के तहत की कार्यवाही
भिलाई। पुलिस ने छावनी सीएसपी व भिलाई नगर अनुभाव के साथ 9 थाना प्रभारियों की टीम बनाकर 50 से अधिक पुलिस कर्मचारियों के साथ नगर में हुक्का बार संचालित करने वाले डेढ़ दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट, कैफे, होटल पर विशेष टीम बनाकर अचानक छापा मारी और 3 हुक्का बार कैफे कैफे फ्लोरा स्मृति नगर, क्रॉस रोड स्मृति नगर, गोल्डन लगून मोहन नगर पर कोटपा ऐक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग भिलाई शहर में शनिवार देर रात्रि 10 बजे हुक्का बार संचालित होने वाले कैफ़े रेस्टौरेंट पर चेकिंग कार्रवाई की गई जिसमें शहर के स्मृति नगर, सुपेला, मोहन नगर, दुर्ग, पुलगांव इलाकों में संचालित हो रहे 18 से अधिक हुक्का बार सेंटर पर दबिश दी गई. इस कार्रवाई में समय सीमा से अधिक अवधि तक संचालन एवं तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम उल्लंघन करते पाये जाने पर तीन हुक्का बार संचालकों पर कार्यवाही की गई। देर रात तक चली इस कार्रवाई में जिसमें उपरोक्त हुक्का कैफे में छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना लगाते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 270 के तहत अपराध कायमी भी किया गया।