खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई के 32 टीकाकरण केंद्रों में लगवा सकते हैं 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति टीका, सोमवार को होने वाली टीकाकरण के लिए शेड्यूल जारी, In Bhilai 32 vaccination centers, persons aged 18 to 44 years and above 45 years can get vaccinated, schedule released for vaccination to be held on Monday

भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत 18 से 44 एवं 45 वर्ष उम्र से अधिक के व्यक्ति का टीकाकरण सोमवार को किया जाएगा! वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण का शेड्यूल तैयार किया जाता है, सोमवार को कोविशिल्ड का टीका लगेगा ! भिलाई निगम ने सोमवार के टीकाकरण के लिए 32 केंद्र स्थापित किए हैं, जहां टीकाकरण होगा! खास बात यह है कि 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक के व्यक्ति प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका दिए गए किसी भी केंद्र में लगवा सकते हैं!इन 32 केंद्रों में सोमवार को लगेगा कोविड का टीका जोन 01 नेहरू नगर अंतर्गत – वार्ड क्रमांक 2 शासकीय प्राथमिक शाला मॉडल टाउन, वार्ड क्रमांक 3 राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर, वार्ड क्रमांक 2 सूर्या मॉल, वार्ड क्रमांक 5 प्रियदर्शनी स्कूल लक्ष्मी नगर, वार्ड क्रमांक 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहका मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 12 कर्मा विद्यालय सुपेला, वार्ड क्रमांक 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड क्रमांक 68 भिलाई नायर समाजम बीएनएस स्कूल सेक्टर 8 में!
जोन 02 वैशालीनगर अंतर्गत – वार्ड क्रमांक 13 राम जानकी मंदिर भवन रामनगर, वार्ड क्रमांक 16 शिशु मंदिर कैलाश नगर, वार्ड क्रमांक 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड क्रमांक 26 शासकीय स्कूल हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड, वार्ड क्रमांक 15 दशहरा मैदान शासकीय स्कूल शांति नगर, वार्ड क्रमांक 27 दुर्गा पंडाल घासीदास नगर में!जोन 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत – वार्ड क्रमांक 23 सर्कुलर मार्केट प्राइमरी स्कूल राधा कृष्ण होटल के सामने, वार्ड क्रमांक 21 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेपी नगर कैंप 1, वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचएससी बैकुंठ धाम, वार्ड क्रमांक 25 जनता स्कूल कैंप 2, वार्ड क्रमांक 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 1 एवेन्यू बी, वार्ड क्रमांक 49 बीएसपी मिडिल स्कूल इंग्लिश मीडियम सेक्टर 2 में!जोन 04 शिवाजी नगर अंतर्गत – वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड क्रमांक 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापू नगर, वार्ड क्रमांक 32 पंडित जवाहरलाल नेहरू माध्यमिक शाला खुर्सीपार, वार्ड क्रमांक 35 शासकीय स्कूल गुरुद्वारा के पास, वार्ड क्रमांक 38 पावर हाउस बस स्टैंड, वार्ड क्रमांक 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार में! जोन 05 सेक्टर क्षेत्र अंतर्गत – वार्ड क्रमांक 52 बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4, वार्ड क्रमांक 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 6, वार्ड क्रमांक 53 डोम शेड सेक्टर 5, वार्ड क्रमांक 66 एचएससीएल कॉलोनी दुर्गा पंडाल, वार्ड क्रमांक 65 हनुमान मंदिर के पास स्ट्रीट 18 सेक्टर 7, वार्ड क्रमांक 64 बीएसपी स्कूल स्ट्रीट 28 सेक्टर 10 में पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button