रतनपुर महमाया मंदिर में गुप्त नवरात्र के पावन पर्व पर आनंदवाहिनी के प्रांत अध्यक्ष आचार्य श्री झम्मन शास्त्री पहुंचे माता के दरबार

रतनपुर महमाया मंदिर में गुप्त नवरात्र के पावन पर्व पर आनंदवाहिनी के प्रांत अध्यक्ष आचार्य श्री झम्मन शास्त्री पहुंचे माता के दरबार
करगीरोड (कोटा )गुप्त नवरात्र के पावन पर्व पर आनंदवाहिनी के प्रांत अध्यक्ष आचार्य श्री झम्मन शास्त्री के आशीर्वचन के रूप में स.पा. ब्राह्मण सभा रतनपुर के युवाओं को अपनी संस्कृति एवं सनातन धर्म को बचाए रखने के लिए दैनीक संध्या उपासना, ब्राह्मणों के दायित्व, सनातन धर्म के प्रचार एवं रक्षा के बारे में उन्होंने अपना प्रवचन दिया युवाओं को आनंद वाहिनी पीठ परिषद में सम्मिलित होकर अपने क्षेत्र में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व सेवा करने को कहा, तत्पश्चात सभी विप्र बंधुओं के द्वारा संध्या कालीन भजन व देवअपराध स्त्रोत का पाठ किया गया एवं माता जी की संध्या आरती की गई
शास्त्री जी के आशीर्वाद के रूप में उनके द्वारा संध्या उपासना की पुस्तक प्रदान की गई जिसमें मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री दुर्गा शंकर दुबे जी सचिव साकेत शर्मा प्रचार सचिव अनुभव पाठक जी दीपक दुबे पंचानन पंडा जी अभिलाष मिश्रा सिद्धार्थ मिश्रा ऋषभ पांडे आदर्श मिश्रा अभास शर्मा विक्की उपाध्याय प्रकाश गौरहा भारत भूषण शुक्ला प्रमोद कुमार दुबे अश्वनी तिवारी रामकृष्ण पांडे तखतपुर संदीप पांडे बिलासपुर जिले भर के ब्राह्मणों की उपस्थिति रही।