लुट के आरोपियों को चंद घंटों में उतई पुलिस ने किया गिरफ्तार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-18-at-7.02.07-PM.jpeg)
दुर्ग / लुट के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, दरअसल तिलोदा निवासी प्रेमप्रकाश देशलहरे अपने महिला मित्र के साथ उतई आया हुआ था, और सीआईएसएफ ग्राउंड में बैठकर बात कर रहा था उसी दौरान दो मोटरसायकल में स्वर चार लोग वहा आ धमके और प्रेमप्रकाश देशलहरे का मोबाइल छीनकर उसकी मोटरसायकल की चाबी की मांग करने लगे प्रार्थी द्वारा मना किये जाने पर उसके साथ हाथापाई कर चारो मौके से फरार हो गए, जिसके बाद प्रेमप्रकाश देशलहरे ने उतई थाना पहुच घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई ! वही उतई पुलिस पार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई और चंद घंटों में लुट के चारो आरोपियों को नेवई थाना क्षेत्र से धर दबोचा, चारो आरोपी नेवई बस्ती के बताये जा रहे है ! जिसमे यशवंत साहू पिता बलीराम साहू उम्र 29 वर्ष दूसरा गोविद राउत पिता संतोष राउत उम्र 24 वर्ष तीसरा ओमप्रकाश धनकर पिता नेतराम धनकर उम्र 22 वर्ष और चौथा संजय यादव पिता देवलाल यादव उम्र 30 वर्ष को उतई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से प्रेमप्रकाश देशलहरे से लुटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया इसके साथ ही लुट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त दो मोटरसाइकल को जप्त किया गया है जिसकी कीमत 122500 रूपये आंकी गई है ! इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय, उप निरीक्षक भूपेंद्र ओगरे, सहायक उपनिरीक्षक राज कुमार देशमुख, प्रधान आरक्षक अश्वनी कुमार, आरक्षक नारायण ठाकुर , आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक महेश देवांगन और आरक्षक कौशलेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही !