समाज/संस्कृति

जगद्गुरु शंकराचार्य जी चातुर्मास्य ” गोवर्धन मठ पुरी पीठ मे 24 जुलाई से 20 सितंबर तक


24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव गोवर्धन मठ पुरी पीठ के 145 वे जगद्गुरु शंकराचार्य पुज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास्यव्रत गोवर्धन मठ पुरी में गुरु पूर्णिमा महापर्व के पावन अवसर पर 24 जुलाई आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्सव पूर्वक शुभारंभ होगा।
इस पुनीत अवसर पर पुज्यपाद गुरुदेव भगवान के दिव्य पावन सानिध्य में सनातन परंपरा प्राप्त गुरुओ का व्यास आदि ॠषियो का आद्य शंकराचार्य परंपरा के अनुसार सभी गुरु आचार्य का वैदिक रीति से पूजन, आराधन अभिषेक, गुरु पादुका पूजन, सत्संग एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आनंद मय वातावरण में संपन्न होगा ।
कोरना काल में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए। सभी कार्यक्रम निर्धारित रहेगा।
इस पुनीत अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतो में तथा विदेशों में भी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व में सभी शिष्यवृन्द अनुयायी एवं भक्तवृन्द तथा धर्मसंघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी राष्ट्रीय उत्कर्ष अभियान हिंदू राष्ट्र संघ सनातन संत समिति की ओर से भव्यतम कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो एवं अन्य तहसील ग्रामीण क्षेत्रों में गुरु पूर्णिमा महोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया जावेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष (छत्तीसगढ़) ने बताया गोवर्धन पीठ पुरी में चातुर्मास के पावन अवसर पर नित्य वेदादि शास्त्रों का अनुशीलन स्वाध्याय एवं नित्य अद्भुत दुर्लभ सत्संग भागवत कथा प्रवचन के द्वारा पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग जी का पुनीत आशिर्वचन,मर्गदर्शन सुलभ रहेगा।
आप सभी भक्तवृंद समयानुसार सत्संग एवं दर्शन से लाभ उठाकर जीवन को धन्य बनावे।
झम्मन शास्त्री
धर्म संघ पीठपरिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी (छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button