टायर की केयर कैसे करें, यहां पढ़िए सभी टिप्स How to take care of tyres, read all the tips here

नई दिल्ली. कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग काफी दिनों से अपने घर में बंद थे. लेकिन जैसे ही मानसून और कोरोना मरीजों में कमी आई है. वैसे ही लोगों ने लॉग ट्रिप और हॉलिडे प्लान करना शुरू कर दिया है. जिसमे बहुत से लोग अपने व्हीकल से ही जर्नी कर रहे है. यहां हम ऐसे ही लोगों के लिए उनके व्हीकल के लिए कुछ जानकारी लेकर आए है. जिनको अगर आप फॉलो करेंगे तो आपके व्हीकल्स के टायर जर्नी के दौरान सुरक्षित रहेगे और आपको बेवजह टायर की दिक्कत की वजह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते है कि, व्हीकल्स के टायर की केयर्स कैसे करें….
टायर एयर-प्रेशर की जाँच – जब भी आप यात्रा शुरू करे उससे पहले अपने व्हीकल्स के टायर का एयर प्रेशर जरूर चेक करें. सही एयर प्रेशर से एक तो ब्रेक ठीक से काम करते है और व्हीकल ज्यादा माइलेज देता है. साथ ही एयर प्रेशर ठीक होने की वजह से हादसों की संभावना भी कम रहती है.
टायर में वाल्व कैप का करें इस्तेमाल – अपने व्हीकल के सभी टायरों में आपको मानसून के दौरान वाल्व कैप का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि बारिश में सड़कों पर किचड़ हो जाती है. जिससे टायर के वाल्व में मिट्टी जमा हो जाती है और जब आप हवा भरने की कोशिश करते है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है.
टायर की ग्रिप जरूर करें चेंक – जब भी आप बारिश के दौरान ड्राइव करें उससे पहले आपको अपने व्हीकल के सभी टायरों की ग्रिप चेक करनी चाहिए. क्योंकि ये ग्रिप ही तेज रफ्तार के दौरान गीली सड़क पर अचानक ब्रेक लगाने पर रोकती हैं. अगर आपके टायरों में ग्रिप ठीक नहीं होगी तो हादसों की संभावना बढ़ जाती है.
टायर की उम्र का लगातार निरीक्षण – अपने व्हीकल के टायर का समय-समय पर आपको निरीक्षण करते रहना चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि व्हीकल्स के टायर के 10 वर्ष के अंतराल पर बदल लेना चाहिए. बेशक इनमें ग्रिप ठीक-ठाक ही क्यों ना हो.
धीमी हवा-रिसाव का पता लगाएं और ठीक करें – यदि आपके व्हीकल की टायरों की हवा जल्दी कम हो जाती है तो आपको मामूली हवा के रिसाव को चेक कराना चाहिए और इसकी मरम्मत करा के ठीक कराना चाहिए.