खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मौसमी बीमारी एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव तथा मच्छर उन्मूलन के लिए निगम लगातार कर रहा है स्वास्थ्य शिविर आयोजन

भिलाई / आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव तथा मच्छर उन्मूलन हेतु निगम के 43 वार्ड में प्रथम चरण का दिनांक 1 अप्रैल 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक निरंतर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है ।

शहरी परिवार कल्याण केंद्र सुपेला भिलाई द्वारा लगाई गई चिकित्सक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा निर्धारित तिथि में प्रातः 10:30 बजे से 1:30 बजे तक विशेष स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित रहकर नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु आवश्यक उपाय बताया जाएगा।

निगम की टीम के द्वारा जल जनित बीमारियों पीलिया, उल्टी, दस्त एवं वेक्टर जनित रोग डेंगू/ मलेरिया नियंत्रण के रोकथाम बचाव आदि के लिए शिविर हेतु निर्धारित तिथि एवं नियत क्षेत्रों में स्प्रेयर पंप द्वारा नाली एवं गंदे स्थानों के जमाव पानी में कीटनाशक औषधि (टेमीफास/मेलाथियान) के छिड़काव का कार्य लगातार किया जा रहा है !

शिविर स्थलों के अनुसार नियत तिथि में शिविर का कार्य संपन्न किया जा रहा है।

शिविर का विवरण इस प्रकार है दिनांक 01 जुलाई 2019 को मदर टैरेसा नगर क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 23 रविदास नगर में गायत्री मंदिर के पास तथा तालाब पार रविदास नगर, 03 जुलाई 2019 को शिवाजी नगर वार्ड 37 खुर्सीपार जोन 1 चंद्रशेखर आजाद क्षेत्र में बम्लेश्वरी मंदिर के पास सुभाष नगर तथा शासकीय स्कूल के पास, 07 जुलाई 2019 को रिसाली क्षेत्र में वार्ड 60 रिसाली बस्ती क्षेत्र में मोहन किराना स्टोर के पास रिसाली भाटा तथा शासकीय प्राथमिक शाला के पास बाजार चैक आदर्श पारा रिसाली, 05 जुलाई 2019 को नेहरू नगर क्षेत्र में वार्ड 4 राधिका नगर में मिनीमाता चैक कृष्णा नगर तथा रेश्ने आवास, 08 जुलाई 2019 को वैशाली नगर वार्ड 27 घासीदास नगर क्षेत्र में बाम्बे आवास, अटल आवास घासीदास नगर तथा गौरा गौरी चैक फौजी नगर, 10 जुलाई 2019 मदर टैरेसा नगर वार्ड 21 सुंदर नगर कैंप 1 में तालाब किनारे सुंदर नगर तथा सांस्कृतिक मंच के पास जे.पी. नगर, 11 जुलाई 2019 को शिवाजी नगर वार्ड 29 खुर्सीपार जोन 2 बापू नगर क्षेत्र में आंगनबाड़ी के पास नेहरू चैक तथा सतनामी मोहल्ला राजीव नगर, 12 जुलाई 2019 को रिसाली वार्ड 63 रूआबांधा बस्ती क्षेत्र में गांधी चैक रूआबांधा तथा सांस्कृतिक मंच के पास यादव मोहल्ला, 15 जुलाई 2019 को वैशाली नगर वार्ड 18 प्रेम नगर कैंप 1 क्षेत्र में मस्जिद मार्ग आजाद मोहल्ला तथा चैता मैदान प्रेम नगर कैंप 1, 17 जुलाई 2019 को नेहरू नगर में वार्ड 3 कोसा नगर क्षेत्र में रैश्ने आवास (अंबेडकर भवन के पास) तथा कोसानगर, 18 जुलाई को मदर टेरेसा नगर वार्ड 20 प्रगति नगर केम्प 01 में दुर्गा मंदिर के पास बसंत टाकिज के पीछे प्रगति नगर, रामजानकी मदिर अंबेडकर मूर्ति के पास अंबेडकर नगर, सार्वजनिक सलभ के पास हैदराबाद कालोनी, 19 जुलाई को शिवाजी नगर के वार्ड 38 खुर्सीपार शहीदवीर नारायण सिंह नगर में अटल आवास शिवाजी नगर, पड्डी बार के पीछे बी.बी.सी. कालोनी, शहीद वीर नारायण सिंह नगर, 22 जुलाई को रिसाली वार्ड 43 में स्टेशन मरोदा के एच.एस.सी.एल. कालोनी स्टेशन मरोदा, बजरंग पारा स्टेशन मरोदा, 24 जुलाई वैशाली नगर के वार्ड 14 रामनगर मुक्तिधाम में बाम्बे आवास, अटल आवास, एवं बसंत विहार कालोनी, आईएचएसडीपी कालोनी, 25 जुलाई को शिवाजी नगर वार्ड 35 खुर्सीपार जोन 02 शास्त्रीनगर के बाबा बालकनाथ मंदिर के पास, गायत्री मंदिर के पास, 26 जुलाई को मदर टेरेसा नगर वार्ड 24 शारदापारा केम्प-2 के सांस्कृतिक भवन के पास दुर्गापारा, जय स्तंभ के पास भैरव बस्ती, 29 जुलाई को नेहरु नगर वार्ड 7 फरीद नगर कोहका के शिवपारा मुरुम खदान, आदिवासी मोहल्ला, 31 जुलाई को रिसाली वार्ड 42 नेवई भाठा के जय स्तंभ के पास मिनीमाता नगर, सांस्कृतिक मंच के पास नेवई भाठा में निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपस्थित होकर शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं !

Related Articles

Back to top button