*मोर जमीन मोर मकान के तहत 100 दिन चैलेंज के साथ 125 आवास स्वीकृत हुए,हितग्राहियो ने ली राहत साँस*
*नवागढ़*- नगर पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘मोर जमीन मोर मकान’ के तहत 100 दिन चैलेंज के साथ 125 आवास स्वीकृत हुआ है,जिसमे से 23 हितग्राहियो को बीते शनिवार को ही नगर पंचायत परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष,उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव,पार्षद हेमंत सोनकर,जाहिद बेग,टिकमपुरी,रतन दिवाकर,मंजुलता रात्रे,लता जायसवाल,छली श्रीवास,राधा सिन्हा,रमेश निषाद एल्डरमैन अमित जैन,रूपप्रकाश यादव,वीरेंद्र जायसवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी एल बर्मन,उपअभियंता विवेक रंजन तिर्की सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति में आवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा प्रदान किया गया। बहुत ही लंबे इंतजार के बाद भवन अनुज्ञा मिलने से हितग्राहियो ने राहत की साँस ली और कहा की शासन द्वारा जो 100 दिनों का चैलेंज नगर पंचायत दिया गया है , उस समयावधि के अंतर्गत ही इसे पूर्ण करने का प्रयास करेंगे |