छत्तीसगढ़

कुरुवार के ग्रामीण तीन दिन से रह रहे अंधेरे में

सबका संदेश न्यूज़ टेगन माड़ा छत्तीसगढ़ –  ग्राम पंचायत टेंगनमाड़ा के सब स्टेशन से ग्राम कुरुवार के ग्रामीण फीडर में बिजली आपूर्ति की गई है। तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर में खराबी आने से लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। उन्होंने ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना टेंगनमाड़ा सहित बेलगहना के बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों को दी है। इसके बाद भी अधिकारी कर्मचारी नहीं अब तक सुध नहीं ली है। इसके कारण ग्रामीणो ंमें आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञात हो टेंगनमाड़ा सहित क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनो अघोषित बिजली कटौती से परेशान रहे। दिन रात आंख मिचौली के कारण परेशान थे। समीपस्थ ग्राम कुरुवार में तीन दिन बीच बस्ती की ट्रांसफार्मर में खराब आने से बंद हो गई है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों तक पहुंचाई इसके बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी है। इसके कारण उनमें आक्रोश फूट रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button