Kota Loco Pilot Suicide Case: लोको पायलट ने फंदे से लटकर दी जान, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Kota Loco Pilot Suicide Case: कोटा। भारतीय रेलवे के 35 साल के सहायक लोको पायलट ने कोटा के उज्ज्वल विहार इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लोकेश मालव का शव उसके भाई ने गुरुवार शाम को छत के पंखे से लटका हुआ पाया।
Read More: Nagpur Violence Big Update: नागपुर हिंसा के मास्टरमाइंड ने दायर की जमानत याचिका, लगाया राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप, अब तक 105 लोग गिरफ्तार
सर्किल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज के अनुसार, लोको पायलट के भाई ने आरोप लगाया कि मालव ने अपने ससुराल वालों और पत्नी के दबाव में आकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि लोकेश मालव की पत्नी अपने चार वर्षीय बेटे के साथ उनसे अलग रह रही थी। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों से मालव के अपनी पत्नी के साथ रिश्ते खराब हैं और उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं दिया जा रहा था।
Read More: UP Agrivoltaic Project: अब किसानों को मिलेगी अतिरिक्त आय.. इस परियोजना को अपनाने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
पुलिस ने बीएनएसएस अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मालव के सहकर्मियों ने आरोप लगाया कि उसने अपने नियोक्ता की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की है।