दुर्ग ! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने आज जिला कलेक्टर सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री मान. मोहम्मद अकबर , परिवहन, आवास एवं पर्यावरण वन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उप. संरक्षण छ.ग. शासन को ज्ञापन सौंप कर नगर पालिक निगम दुर्ग में अधोसंरचना मद अंतर्गत कुल 127 अप्रारंभ कार्यो को निरस्त किये गये विकास निर्माण कार्यो को करने की स्वीकृति प्रदान करने तथा उसके लिए राशि प्रदान करने की बात कही ।
उन्होंने कहा महोदय यह सभी 127 विकास और निर्माण कार्य जनता की मांग और आवश्यकताओं के हैं जिन्हें जल्द पूरा किया जाना है । इसके लिए 14.16 करोड़ की राशि लगेगी । जिसे जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें । इसके अलावा उन्होंने कहा महोदय दुर्ग के आरटीओ आफिस के सामने 6 से 10 चक्के की गाड़िया फिटनेस, और परमिट आदि के लिए दिन भर खड़ी होती है । इस मार्ग में शासकीय बालिका कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, खालसा विद्यालय, रोजगार पंजीयन कार्यालय, और वन विभाग मुख्य कार्यालय स्थित है । गाड़िया खड़ी रहने से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दुर्घटना की भी संभावना होती है । इस समस्या से निजात दिलाने का भी कष्ट करने की कृपा करें।