छत्तीसगढ़

45वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल द्वारा ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के तहत् टिमनार के गोठान क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गयाTree plantation drive was organized in Gothan area of ​​Timnar under “Azadi Ke Amrit Mahotsav” by 45th Corps, ICP Force

45वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल द्वारा ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के तहत् टिमनार के गोठान क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया
नारायणपुर 16 जुलाई 2021- सामरिक मुख्यालय 45वीं वाहिनी, भा.ति.सी.पु.बल, जेलबाड़ी कैम्प नारायणपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के तहत् 16 जुलाई 2021 को गांव टिमनार के गोठान क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री रोशन लाल षर्मा (द्वितीय कमान), श्री बृजमोहन सिंह (सहा.से.), टिमनार सरपंच श्रीमती रामदई वड्डे, ग्राम सचिव नरेश भण्डारी और उद्यानिकी विभाग के अमलुराम नाग सहित भा.ति.सी.पु.बल के अधीनस्थ अधिकारी एवं 60 जवानों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बल के पदाधिकारियों द्वारा आम, जामुन, अमरूद, सीताफल, आंवला और कटहल इत्यादि 500 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये, जिससे क्षेत्रावासी भविश्य में लाभान्वित हो सकेंगे। इस अभियान के तहत् वाहिनी द्वारा इस मानसुनी सत्र में विभिन्न किस्मों के 17 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अभी तक 16 हजार 500 पौधे नारायणपुर व इसके आस-पास के ग्रामीण इलाके मे लगाये जा चुके है तथा षेश पौधे भी यथाशीघ्र ही रोपे जायेंगे। वृक्षा रोपण के तहत् लगाये गये पौधो के संरक्षण एवं निगरानी हेतु वृक्ष संरक्षण कमेटी का भी गठन किया गया है। इस अवसर पर श्री रोशन लाल षर्मा (द्वितीय कमान) के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण करने एवं अधिक से अधिक मात्रा में वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। बल के इस सामाजिक सरोकार कार्य की स्थानी ग्रामीणजनों ने सराहना की

Related Articles

Back to top button