छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल के कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी Eklavya Adarsh ​​Residential School, Taregaon Jungle’s Class VI entrance exam results released

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल के कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

कवर्धा, 16 जुलाई 2021। जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण एवं शैक्षणिक संस्थान समिति जिला कबीरधाम के अंतर्गत संचालित संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल विकासखंड बोडला में शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए अनुसूचित जाति जनजाति बालक वर्ग के लिए कक्षा छठवीं उपलब्ध 60 सीट में प्रवेश के लिए 15 जुलाई 2021 को स्वामी करपात्री जी उच्च माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों में से 140 विद्यार्थियों द्वारा उपस्थिति दी गई। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पश्चात प्राप्त अंकों के आधार संलग्न सूची अनुसार परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। जिसका अवलोकन

 

कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। उपयुक्त परीक्षा परिणाम के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो 22 जुलाई, गुरुवार तक अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में उपस्थित होकर दिया जा सकता है, विलंब से प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button