छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के जन्मदिन में केशडबरी सरपंच सहित विभिन्न गॉव के युवाओ ने लिया भाजपा प्रवेश

(समर्थकों और कार्यकर्ताओ ने बहुत ही उत्साहवर्धक मनाया पूर्व विधायक का जन्मदिन)
15 जुलाई को पूर्व विधायक अवधेश चंदेल की जन्मदिन उनके गृह ग्राम रेवे में विधानसभा बेमेतरा के समस्त कार्यकर्ताओ ने अपने नेता की जन्मदिन बहुत उत्साह के साथ मनाया ।सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता व समर्थक अवधेश चंदेल के गृहग्राम रेवे निज निवास में फटाके व बधाई हो बधाई हो अवधेश चंदेल जिन्दाबाद के नारे के साथ केक काटकर बधाई व शुभकामनये दिए कार्यकर्ताओ का दिन भर आना लगा रहा रेवे में लोगो का तांता लगा रहा।
भाजपा के संगठन व विचारधारा रीति नीति व अवधेश चंदेल के कार्यशैली से उनके काम से प्रभावित होकर पूर्व विधायक जन्मदिन के अवसर पर केश डबरी सरपंच,उपसरपंच व विभिन्न गॉव लोगो ने किया भाजपा प्रवेश किया। जिसमे केशडबरी सरपंच धार सिंह यादव व अपने पंच बॉडी के साथ पूरे दल बल के साथ मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल के नेर्तृत्व में व वही युवा मोर्चा दीक्षांत साहू के नेर्तृत्व में खर्रा,देवरी,जामगॉव,सरदा,कुसमी युवाओ ने लिया भाजपा प्रवेश किया ।
भाजपा प्रवेश लेने वाले सरपंच धार सिंह यादव,उपसरपंच यशवंत पटेल,पंच – राकेश यदु,शशिकांत नेताम,कमलेश पटेल,छवि पटेल,कमलेश पटेल
कृष्णा पटेल,प्रकाश पटेल,विजय पटेल,संतोष पटेल,भारत यादव विश्वरूप यादव,कमाता यादव,विक्की यादव,संतोष पटेल,प्रकास पटेल,विजय पटेल,भारत यादव,गौकरण यादव,ललित यादव,जोगिंदर ठाकुर,रामेश्वर पटेल,टीकम पटेल,हेमंत पटेल,राजेश पटेल ,हेमंत यादव,शिवपाल यादव,पवन यादव,कोमल यादव,गोलू पटेल,राहुल पटेल,नरेश पटेल,डमेंडर पटेल,विजय मधुकर,लेखा ठाकुर,शेखर पटेल,टोनी पटेल,जसवंत वर्मा,तिजऊ सिन्हा, रमेश ठाकुर
युवा साथी -निर्मल धीवर,प्रदीप साहू,राकेश यादव,साहिल साहू,भूपेंद्र साहू,युवराज साहू,भगवत यादव,अंकित शर्मा,छगनलाल,भोला,होरीलाल ,रवि साहू,जित्तू साहू,अनुराग साहू,मुकेश ,डोमार साहू,पुष्कर साहू,नेतु साहू,पुराणिक साहू,सुनील,संजय,अभिषेक साहू अन्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button