Uncategorized

साहू सामज के लोगो ने मिलकर बनाया 15 लाख का भवन,सन्त माता कर्मा सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक खिलावन साहू , साहू समाज के लोगों से की भेंट मुलाकात,

जांजगीर चाम्पा –  जिले के नवागढ़ अंतर्गत ग्राम मुड़पार(खिसोरा) में 15 लाख से बने सन्त माता कर्मा सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू शामिल हुए,अध्यक्षता संजय कुमार साहू एवं विशिष्ट अतिथि रामकुमार साहू ने किया ,वही सन्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर साहू समाज के लोगों ने आशीर्वाद भी लिया,वही पूर्व विधायक खिलावन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से साहू समाज के लिए भवन का इंतजार था जो सपना आज जाकर पूरा हुआ है उन्होंने कहा कि साहू समाज के लोगों ने मिलकर 15 लाख रुपए का भवन निर्माण करवाया साथ ही साथ माता कर्मा की मूर्ति स्थापना भी कराई जिसको लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया , उन्होंने कहा कि ये साहू समाज के लिए गौरव की बात है,आगे निरंतर इसी तरह के कार्य करते रहना चाहिए,

Related Articles

Back to top button