मतदाता सूची तैयार करने चरोदा निगम में दिया गया प्रशिक्षण, Training given in Charoda Nigam to prepare voter list
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में बुधवार को पूरे 40 वार्डो के नामावली मतदाता सूची तैयार करने सभागार कक्ष में दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी केएल वर्मा, डॉ अरविंद तिवारी, मास्टर ट्रेनर, निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, नायब तहसीलदार मंडई, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ अधिकारी अश्वनी चंद्राकर उपस्थित थे। श्री वर्मा ने सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत सूक्ष्माता से किया जाना है। राष्ट्रीय कार्य है, जिसमें आने वाले दिनों में आपके द्वारा ही तैयार किया गया मतदाता सूची से निर्वाचन का कार्य सम्पादित होना है। इस कार्य में गंभीरता से किया जाना है। स्थानीय निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है । विधानसभा की नामावली मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 की स्थिति के अनुरूप मतदाता सूची तैयार किया जाना है, इसमें पृथक से नया नाम नही जोड़ा जाना है।