बीएसपी द्वारा डेंगू रोकथाम व नियंत्रण हेतु संयुक्त अभियान चलाने हुई बैठक, Meeting held by BSP to run a joint campaign for dengue prevention and control
भिलाई। डेंगू महामारी के रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु डेंगू रोकथाम व नियंत्रण कमेटी की बैठक भिलाई निवास में यू के झा मुख्य महाप्रबंधक, के मुख्य आतिथ्य व डीएमओ, दुर्ग डॉ सी बी एस बंजारे व महाप्रबंधक श्रीमती राधिका श्रीनिवासन के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
विदित हो कि डेंगू रोकथाम और नियंत्रण की कड़ी में जन भागीदारी के माध्यम से जागरूकता फैलाने हेतु टाउनशिप के जनप्रतिनिधियों के सहयोग हेतु डेंगू रोकथाम और नियंत्रण कमेटी का गठन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक यू के झा ने कहा हमने वर्ष 2018 में डेंगू महामारी को देखा है जिसमे कई लोग डेंगू महामारी का शिकार हुए थे। इसे रोकने हेतु पीएचडी विभाग द्वारा कार्यवाही व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फोगिंग, ऑयलिंग, पम्पलेट वितरण ,सर्वे लार्वा चेकिंग हेतु डी एम ओ टीम की उपलब्धता आदि कार्य किया जा रहा है। साथ ही इसे रोकने हेतु प्रत्येक कर्मी व नागरिकों को भी अपनी महती जिम्मेदारी समझनी होगी और योगदान देना पड़ेगा। डेंगू रोकथाम हेतु हर रविवार डेंगू पर वार कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है सभी जन प्रतिनिधियों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में टाउनशिप के प्रत्येक नागरिकों को सम्मिलित होने व अपना योगदान देने की अपील किया।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारे द्वारा डेंगू व अन्य मच्छर जनित रोगों के बार में विस्तारपूर्वक समझाया गया तथा इन बिमारियों को रोकने हेतु मच्छर लार्वा का विनिष्टिकरण जरूरी है, इस हेतु टाउनशिप में बांटे गए टेमिफोस घोल को कूलर, पानी टंकी इत्यादि में डालने का अनुरोध किया व बुखार होने की स्थिति में तत्काल हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर को दिखाने की अपील की। साथ ही जल जमाव के जगहों में जला हुआ आयल डालने को कहा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि दुर्ग जिले को डेंगू, मलेरिया और फाइलेरिया मुक्त बनाना है।ज्ञात हो कि कल 14 जुलाई को सेक्टर-5, सड़क-18 में डेंगू मरीज बिसेन सिंह निर्मलकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मरीज निर्मलकर 08 जुलाई को दल्ली राजहरा में स्थित अपने गांव गए थे और दूसरे दिन बुखार आया था, शनिवार को सेक्टर-9 हॉस्पिटल ले जाया गया तथा मंगलवार को एनएस-1 पॉजिटिव आया। मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री है। अत: इसे भिलाई टाउनशिप के बजाय अपने गृह-ग्राम से डेंगू होने की संभावना दिखाई देती है।