छत्तीसगढ़

रामकुमार पटेल जी को शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष नवनिर्वाचित किया गया

रामकुमार पटेल जी को शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष नवनिर्वाचित किया गया ,
बोर्ड/ परषिद में मिली स्थान
बहुप्रतीक्षित शाकंभरी बोर्ड का हुवा गठन जैसे कि पूर्व से ही तय था कि शाकंभरी बोर्ड का अध्यक्ष सदस्य मरार पटेल से ही होगा।सरकार ने अतंतः शाकंभरी बोर्ड का गठन कर ,
युवा ह्रदय सम्राट भाई रामकुमार पटेल जी भैसो (पामगढ़)वाले को शाकंभरी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्ति करते किया ,साथ ही साथ सदस्य भी नियुक्त किया गया है, सदस्य -दुखवा पटेल,दुर्ग
हरि पटेल कवर्धा ,अनुराग पटेल जी कोंडागांव, पवन पटेल जी दुर्ग इन सभी को सदस्य नियुक्ति किया गया है,
इसी तरह कृषि कल्याण परिषद में नंद कुमार पटेल जी रायपुर भगवान पटेल जी कवर्धा और, खम्भन पटेल जी कोरबा वाले को परिषद में सदस्य के रूप में स्थान मिला है ,पूरे छत्तीसगढ़ मरार पटेल कि ओर से सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़िया सँगवारी सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष भाई विनोद कुमार पटेल

Related Articles

Back to top button