Uncategorized

*संचालित मोहल्ला क्लास के निरीक्षण के लिए मनियारी पहुंचे सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर*

बेरला:- विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मनियारी में भी संचालित मोहल्ला क्लास शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी संकुल सलधा विकास खण्ड बेरला में संचालित मुहल्ला क्लास के निरिक्षण के लिए सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर सर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम में कक्षा पहली से आठवीं तक के कक्षाओं के बच्चों का मोहल्ला क्लास संचालित पाया गया। जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी के शिक्षक भारत साहू सर द्वारा क्लास लेते हुए देखा गया। वही सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ठाकुर सर द्वारा बच्चो को कुछ प्रश्न पूछे गए। जिसमे बच्चो द्वारा अच्छे से सवाल का उत्तर दिया गया साथ ही सवाल किया पूछे। जिसमे शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी के प्रधान पाठिका श्रीमती पूर्णिमा देवांगन ने बताया की विभिन्न जगहों पर कोविड गाइड का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड कर रख रहे हैं। मोहल्ला क्लास के लिए बच्चे नियमित रूप से कक्षा का संचालन किया जाता है।संचालित मोहल्ला क्लास माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक प्रशन्न राजपूत, सुदामा कुर्रे, राजेश्वर धमधे उपस्थिति रहें। प्राथमिक शाला से प्रधान पाठिका श्रीमती पूर्णिमा देवांगन, भारत राम साहू, देवेंद्र राजपूत, जीवनलाल डेहरे। अपने अपने दायित्वों को निर्वाहन कर रहे थे। शिक्षकों और बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन ही समाज में बदलाव लाते हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए शासन प्रशासन की दिशा निर्देशों को पालन किया गया।

Related Articles

Back to top button