छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया Collector Shri Ramesh Kumar Sharma made fresh division of work among the Deputy Collectors

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया

अनुभव और कार्यकुशलता के आधार पर डिप्टी कलेक्टरों को मिली नई जिम्मेदारियां

कवर्धा, 15 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बीच नए सिरे से कार्य विभाजन कर अधिकारियों को दायित्व दिया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टरों को उनके अनुभव और कार्यकुशलता को विशेष ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दायित्व सौंपा है। पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए आज आदेश जारी किया है। कलेक्टर कार्यालय से इस आशय के आदेश आज देर शाम जारी किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर से जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कबीरधाम एवं अपर कलेक्टर (विकास) श्री विजय दयाराम के. को कलेक्टर की अनुपस्थिति में सामान्य प्रशासनिक नियंत्रण एवं चालू कार्य, समाज कल्याण विभाग, कौशल विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा विभाग, निःशक्त कल्याण/पुर्नवास, जिला नवाचार निधि योजना, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जवाहर नवोदय विद्यालय/केंद्रीय विद्यालय, पीएमजीएसवाई, एमएमसीएसवाई, प्रभारी अधिकारी, जिला निर्माण समिति एवं समय-समय पर सांपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कुमार सोनी को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा, जिला सत्कार अधिकारी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी अनुविभाग कवर्धा, सक्षम अधिकारी अंतर्गत लोक परिसर बेदखली अधिकारी अनु.कवर्धा, भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग कवर्धा, नजूल अधिकारी, अनुविभाग कवर्धा (कवर्धा न0पा0 क्षेत्र को छोड़कर), सक्षम अधि. अंतर्गत लोक न्यास अधिकारी अनुविभाग कवर्धा और समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री दिलेराम डाहिरे को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पंडरिया, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी अनुविभाग पंडरिया, सक्षम अधि.अंतर्गत लोक परिसर बेदखली अधि., अनुविभाग पंडरिया, भू-अर्जन अधिकारी, नजूल अधिकारी, अनुविभाग पंडरिया, सक्षम अधिकारी अंतर्गत लोक न्यास अधिनियम, अनुविभाग पंडरिया, और समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश कुमार टंडन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बोड़ला, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी अनुविभाग बोड़ला, सक्षम अधिकारी अंतर्गत लोक परिसर बेदखली अधि.अनु. बोड़ला, भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग बोड़ला, नजूल अधिकारी, अनुविभाग बोड़ला, सक्षम अधिकारी अंतर्गत लोक न्यास अधिनियम, अनु. बोड़ला और समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन को प्रभारी अधिकारी, खनिज शाखा तथा डी.एम.एफ., भारसाधक अधिकारी, कृषि उपज मंडी कवर्धा, प्रभारी अधिकारी, आदिवासी विकास, प्रभारी अधिकारी, कृषि/उद्यानिकी,मत्स्य, पशु पालन, प्रभारी अधिकारी, जनगणना, प्रभारी जेल अधीक्षक, जिला जेल कबीरधाम, प्रभारी अधिकारी, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी (सी.एस.सी.), कलेक्टर ऑफ स्टाम्प्स, पंजीयन एवं मुद्रांक, प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधि से प्राप्त पत्रों का निराकरण, केपीआई, एचसीएम डैशबोर्ड एवं समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, कबीरधाम, प्रभारी अधिकारी, लोक अभियोजन एवं ज्यूडिशियल सांख्यिकी लिपिक (लाइसेंस शाखा/पासपोर्ट सेल), प्रभारी अधिकारी, राजस्व लेखापाल/राजस्व मोहर्रिर शाखा, प्रभारी अधिकारी, भू-अर्जन, प्रभारी अधिकारी शिकायत शाखा/जन समस्या निवारण शिविर, प्रभारी अधिकारी पुरातत्व एवं संग्रहालय, जिला वक्फ बोर्ड, प्रभारी अधिकारी विधानसभा प्रश्न, प्रभारी अधिकारी, सीलिंग शाखा (कृ.जो.उ.सी.अधिकारी), प्रभारी अधिकारी, जिला अंत्यावसायी/श्रम विभाग, जिला विवाह अधिकारी और समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य निर्वाचन शाखा, प्रभारी अधिकारी, स्थापना/वित्त/विभागीय जांच अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, नाजरात शाखा, नजूल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, विकास शाखा/मुख्यमंत्री घोषणा, प्रभारी अधिकारी, स्टेशनरी प्रपत्र एवं लायब्रेरी शाखा, प्रभारी अधिकारी, खाद्य शाखा, नोडल अधिकारी (वेब इंफॉमेंशन मैनेजर), प्रभारी अधिकारी प्रस्तुतकार कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी शासकीय आवास आबंटन और समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा को जन सूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार (2005), प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ लिपि.-01 एवं 02, प्रभारी अल्प बचत, प्रभारी अधिकारी, रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा, प्रभारी अधिकारी, ग्रामीण सचिवालय, प्रभारी अधिकारी, आवक-जावक शाखा, प्रभारी अधि. हाथ करघा बोर्ड/राजस्व अभिलेख कोष्ठ/आंग्ल अभिलेख कोष्ठ, प्रभारी अधिकारी, विडियो कांफ्रेसिंग, प्रभारी अधिकारी, मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, प्रभारी अधिकारी, छ.ग.लोक सेवा गारंटी, प्रभारी अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण और समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है।डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि वर्मा को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन शाखा, नोडल अधिकारी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, प्रभारी अधिकारी, भू-अभिलेख एवं भू-परिवर्तित शाखा, प्रभारी अधि. राहत शाखा, प्रभारी अधिकारी, 20 सूत्रीय शाखा, समय सीमा, प्रभारी अधिकारी जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, ई-कोर्ट(राजस्व प्रकरण), प्रभारी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत और समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्यो का दायित्व सौपा गया है।

अधिकारी एवं लिंक ऑफिसर –

संयुक्त कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन का लिंक ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर को बनाया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार का लिंक ऑफिसर संयुक्त कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन होंगे। डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर का लिंक ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा का लिंक ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मि वर्मा का लिंक ऑफिसर संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर को बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button