स्वास्थ्य सुविधाओं को तेजी से मजबूत करने का संकल्प कैबिनेट मंत्री जगतगुरु श्री रुद्र कुमार Resolution to strengthen health facilities at a rapid pace, Cabinet Minister Jagatguru Mr. Rudra Kumar

*सेवादल ने करोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद करने आई आगे, मंत्री गुरु रूद्र कुमार के आदेश पर जूम एप् पर हुई मीटिंग संपन्न*
*भिलाई-3 (17 अप्रैल):-* छत्तीसगढ़ शासन के पी.एच.ई. मंत्री व आहिवारा विधायक श्री गुरु रुद्र कुमार के दिशा निर्देश पर कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष श्री पी लक्ष्मी नरसिम्हा जी की अध्यक्षता में जूम एप्लीकेशन पर मीटिंग की व्यवस्था रखी गई जिनमें मुख्य रुप से करोना काल में स्वयं को सुरक्षित करना एवं समाज को करोना बढ़ते मामलों से अवगत करा कर सावधानी बरतने पर चर्चा की गई। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में फैलाया जा रहे आपत्तिजनक करोना वीडियो एवं शव घरों के वीडियो फोटो पर प्रतिबंध लगाने हेतु भी विशेष चर्चा की गई। करोना काल में कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के द्वारा सूखा राशन सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण की भी निर्णय लिया गया। श्री लक्ष्मी नरसिम्हा जी ने शासन की योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा की। सेवादल जिला महामंत्री राकेश सिसोदिया जी ने सोशल डिस्टेंस में रहकर निश्चित रूप से मास्क पहने की सब को सलाह दी एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करने की बात भी कहीं। झूम एप्लीकेशन पर हुए इस मीटिंग पर सबने अपने घर में उपस्थित होकर इस मीटिंग में भाग लिया। कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के महामंत्री श्री बलवीर सिंह जी ने भी अपने विचार रखे। जिला महासचिव पी उमेश कुमार ने लोगों को जागरूक करने की बात कही। अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक ने सभी के विचार सुनकर अपना समर्थन दिया। इस मीटिंग का आभार एवं धन्यवाद श्री राकेश सिसोदिया जी द्वारा किया गया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पी लक्ष्मी नरसिम्हा, कुमारी ममता सोनी अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण, राकेश सिसोदिया जिला महामंत्री,नितीश दुबे , बाला रेड्डी( जिला संचार समन्वयक), बलवीर सिंह जिला महामंत्री, मन्नू कुमार सोनी, पी. उमेश कुमार जिला सचिव, महेंद्र सिंह, नीलम सिंह, टीकम भास्कर,विजय कुमार धोंढे, , ललित दुर्गा, विष्णु बंजारे, दुर्गा प्रसाद, भैरव सिंह सोनवानी पूरेना पार्षद,रविन्द्र हरपाल, सुल्तान मिर्ज़ा, आदि उपस्थित रहे।