घुमन्तु पशुओं कि जल्द व्यवस्था करे निगम , नही तो होगा उग्र आंदोलन हिन्दू शक्ति सेवा संगठन
घुमन्तु पशुओं कि जल्द व्यवस्था करे निगम , नही तो होगा उग्र आंदोलन हिन्दू शक्ति सेवा संगठन
घुमन्तु मवेशियों की समुचित व्यवस्था के लिये महापौर को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग – हिंदु शक्ति सेवा संगठन के द्वरा दुर्ग महापौर से मुलाकात कर विज्ञप्ति सौंपा गया जिसमें दुर्ग शहर में घुमन्तु पशुओं को गौठान पहुचाने व समुचित व्यवस्था करने का विज्ञप्ति दिया गया ।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
मीडिया से बात करते हुवे तामेश तिवारी ने बताया कि शहर में गौठान व्यवस्था होने के बावजूद भी शहर में घुमन्तु पशुओं का जमावड़ा दिन रात लगा रहता है जिसमें अनेको दुर्घटनाए होते रहती है और आम लोगो की जान माल की हानि होती है ।
घुमन्तु पशु दिन रात रोड पर बैठे रहते है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है और दुर्घटनाए होती रहती है जबकि शाशन के द्वरा गौठान की व्यवस्था की गई ।
मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष डाली साहू बताती है घुमन्तु पशुओं की वजह से आम आदमी का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है जगह रोड पर मवेशी बैठे रहते है आवागमन बाधित होने के साथ साथ रात में रोड पर बैठे हुवे पशु दिखाई नही देता जिसके वजह दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और आये दिन दुर्घटना होती रहती है। वही जिला संयोजिका ज्योति चौबे ने शासन को इस विषय को गंभीरता से लेने की बात कही जिससे आम आदमी को राहत मिले ।
इसी संदर्भ में आज शाशन प्रशासन से विज्ञप्ति के माध्यम से महापौर जी से मिल कर निवेदन किया गया व साथ ही जल्द कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही।
मुख्यरूप से संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी , प्रान्त मंत्री राजेन्द्र तिवारी , सह मंत्री नवीन राजपूत , जिला मंत्री डॉ राजेश चन्द्राकर , मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष डाली साहू , जिला संयोजिका ज्योति चौबे , जिला उपाध्यक्षपारसमणि चंदेल , सह संयोजिका सिमा गुप्ता , दुर्गा शक्ति सेना जिला संयोजिका केसरी देवांगन , जिला अध्यक्ष चांदनी साहू , जिला संयोजिका गीतांजली कौसिक , जिला उपाध्यक्ष जिनेश जैन संबोध पांडेय , दुर्गेश गुप्ता , अनुराग यादव , दीपक गुप्ता मंगल सिंग आदि शामिल थे।