वैटेज,नियमितिकरण आदेश व पूर्व सेवा अवधि की गणना का लाभ दिलाने प्रयासरत है नवीन शिक्षक संघ …श्रीमती ज्योति सक्सेना
पूरे प्रदेश मे शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे नवीन शिक्षक संघ का हर पदाधिकारी स्कूल से लेकर मंत्रालय तक शिक्षक हितो की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है उक्त कथन नवीन शिक्षक संघ की प्रदेश प्रवक्ता नवाचारी शिक्षिका ज्योति सक्सेना ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर कहा नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत का मानना है की प्रदेश स्तर पर शिक्षको के सर्वांगीण विकास के लिए नवीन शिक्षक संघ संविलियन की लडाई के लिए सबसे पहले दिल्ली के जंतर मंतर मे जाकर धरना दिया तत्पश्चात प्रदेश स्तर पर मोर्चा बनाकर सभी संगठनो को एक मंच पर लाकर संविलियन की लडाई मिलकर लडे और संविलियन प्राप्त किया इस संघर्ष मे पुलिस की बर्बरता के चलते लाठी डंडे खाकर जेल की यात्रा भी करनी पडी लेकिन अपने संकल्पो के लिए विकल्पो की तलाश नही की प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव मैम का कहना है की संगठन की मजबूती के लिए संगठन स्तर पर विस्तार करना भी जरूरी है साथ ही संगठन के पदाधिकारि शिक्षक हित के लिए प्रदेश जिला व ब्लाक स्तर पर जारी दिशा निर्देशो को अँतिम छोर पर संगठन के साथ मजबूती से जुडे हुए शिक्षको तक पहुंचाने का काम करे जिससे संगठन की एकता मजबूत हो व लोग संगठन से जुडे नवीन शिक्षक संघ एक संगठन कम एक परिवार के रूप मे सदैव शिक्षक हितो की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाला संगठन है इस अवसर पर गिरिश साहू ,दुष्यंत कुम्भकार ,बृजनारायण मिश्रा ,प्रकाशचंद्र कांगे ,बलविंदर कौर,सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे