परियोजना कुंडा द्वारा आयोजित वजन त्यौहार मे पंडरिया विधायक हुई शामिल ।।Pandariya MLA participated in the weight festival organized by Project Kunda.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210714-WA0018.jpg)
।। परियोजना कुंडा द्वारा आयोजित वजन त्यौहार मे पंडरिया विधायक हुई शामिल ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष के 7 से 16 जुलाई तक आंगनबाड़ी केंद्र में औपचारिक शिक्षा के लिए आने वाले बच्चों का पोषण के दृष्टिकोण से एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष के 7 से 16 जुलाई तक बच्चों का वजन कर त्यौहार मनाते हैं। इसी कड़ी में सन 2021-22 में वजन त्यौहार कुंडा परियोजना के परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर सम्मिलित हुई।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं और इन्हीं के हाथों में हमारा संरक्षण होना है इसलिए मां बाप के साथ ही साथ शासन प्रशासन का भी जिम्मेदारी है कि हम अपने आने वाले कल को सुखमय बनाने के लिए आज इन बच्चों को स्वच्छ रखें, स्वस्थ रखें, इनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास करें, उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए इन्हें निजी एवं शासकीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की सुविधा मुहैया कराएं।
विधायक श्रीमती चंद्राकर के द्वारा हाल ही में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंडा में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण भी किया गया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना एवं अन्य योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रदेश के मुखिया भूपेश सरकार के खाद्यान्न विभाग के द्वारा मुफ्त में हो रहे चावल वितरण का भी पंडरिया के सक्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा निरीक्षण किया गया। कुंडा परियोजना के द्वारा आयोजित वजन त्यौहार में मुख्य रूप से विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्रवंशी विधायक प्रतिनिधि, उत्तरा दिवाकर कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष, रमाकांत शुक्ला जिला महामंत्री, सुमित पाल (रोमी) खनूजा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय चंद्राकर, दीपक चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, लखन साहू, बैजनाथ चंद्रवंशी, रोहित मानिकपुरी, प्रभु सिंगरौल, श्रीमती मिथिलेश चंद्राकर, श्रीमती सुमति उमेश चंद्राकर उपसरपंच, श्रीमती दलजीत कौर खनूजा, श्रीमती अमृता कौर के साथ ही साथ अधिकाधिक संख्या में कुंडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण एवं कार्यकर्ता गण तथा परियोजना कुंडा के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे ।।