छत्तीसगढ़

जुआ गैग का अपराधी पकडा गया पुलिस की सक्रियता से तलवार के साथ आरोपी पहुंचा सलाखो के पीछे

रतनपुर थाने के पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली की शराब भट्टी रानी गांव के पास रतनपुर थाने का बदमाश जिसके उपर पूर्व मे कइ नामजद प्रकरण दर्ज है जो अक्सर राहगीरो को तलवार दिखाकर डरा धमका कर वसूली करता था मौके पर पकडा गया जिसे 25 आर्मस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार तर लिया गया है आरोपी को तलवार के साथ पकडा गया है बेलगहना मस्तूरी रतनपुर कोटा के सुनसान इलाको मे इसके व्दारा जुआ भी चलाया जाता था

Related Articles

Back to top button