खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के बीआरएम ने जून में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन और पहली तिमाही में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का बनाया रिकॉर्ड, BSP’s BRM created record for best production in June and best performance in first quarter

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, बार एंड रॉड मिल जो कि विभिन्न प्रकार के टीएमटी बार सहित टीएमटी रॉड व क्वाइल का उत्पादन करती है, ने जून, 2021 के महीने में अपना सर्वश्रेष्ठ उत्पादन कर बेस्ट जून के साथ-साथ अप्रैल से जून 2021 की अवधि के पहली तिमाही के दौरान भी सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया है।
बीआरएम द्वारा 54313 टन उत्पादन कर अब तक किसी भी जून महीने के लिए किया गया सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है। पिछला बेस्ट जून का रिकॉर्ड जून 2020 में 16165 टन उत्पादन कर बनाया गया था। बीआरएम ने अप्रैल-जून, 2021 की अवधि के दौरान 147106 टन उत्पादन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ तिमाही उत्पादन का नया रिकॉर्ड कायम किया।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने जून, 2021 में 370469 टन विक्रय योग्य इस्पात का उत्पादन कर अब तक किसी भी जून महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछला बेस्ट जून का रिकॉर्ड जून 2013 में 365910 टन उत्पादन कर बनाया गया था।

 

Related Articles

Back to top button