नए सहकारिता मंत्रालय के निर्माण का भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

*’सहकारिता- मंत्रालय’ का गठन ‘आत्म-निर्भर भारत’ की दिशा में क्रांतिकारी कदम – प्रशांत सिंह ठाकुर*
जांजगीर. “केन्द्र की मोदी सरकार ने ‘सहकार से समृद्धि’ के सपने को साकार करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पृथक ‘सहकारिता मंत्रालय’ बनाया है। यह मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा मुहैया कराएगा। यह सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले एक सच्चे जन आधारित आंदोलन के रूप में मजबूत करने में मदद करेगा।”
उक्त उद्गार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि
“राष्ट्र की उन्नति में सहकार का योगदान असाधारण है। भारत के इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने सहकार को लेकर वो निर्णय नही लिया, जो प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है। स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय की स्थापना एक क्रांतिकारी निर्णय है।
सहकारी समितियों को जन आधारित आंदोलन बनाने, कारोबार में सुगमता को बढ़ावा देने एवं संतुलित विकास को गाँव,गरीब,किसानों तक ले जाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है।
इस दूरदर्शी निर्णय से ज़मीनी स्तर पर कई बदलाव आएँगे। ‘सहकारिता मंत्रालय’ का गठन, कृषि क्षेत्र में विकास को बल देने के साथ-साथ कृषक कल्याण की दृष्टि से भी बहुत कारगर सिद्ध होगा।प्रधानसेवक मोदी का यह स्वागत योग्य कदम है। केन्द्र के इस दूरदर्शी फैसले से कृषि क्षेत्र को गति मिलेगी तथा ग्रामीण एवं पिछड़े वर्गों का उत्थान होगा।”
पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। मोदी सरकार के इस निर्णय पर भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर, आईटीसेल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु राठौर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, पूर्व एल्डरमेन अनुराग तिवारी,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सेन, भाजपा आईटीसेल जिला सहसंयोजक पंकज अग्रवाल, सुदीप उपाध्याय, राकेश राठौर,सिद्धार्थ सिंह, प्रशांत कश्यप ने हर्ष व्यक्त किया है।