अजब गजबछत्तीसगढ़देश दुनिया

कवर्धा । जानिए कौन है वो पत्रकार,जिनके उपर लगाया गया बेबुनियाद आरोप, देंखे पूरी ख़बर जीवन यादव के क़लम से

कवर्धा। जीवन यादव। पत्रकार विषम परिस्थितियों के बीच रहकर पत्रकारिता करता है। दूसरों की बात को पूरी दमदारी से उठाकर उसका निराकरण कराने का प्रयास करता है। जहां कोई भी नहीं पहुंचता वहां पत्रकार पहुंचकर पूरे मामले को उठाता है। इसके बाद भी पत्रकार मूलभूत समस्याओं से घिरा रहता है। और उसके ऊपर बेबुनियाद झूठे इल्जाम लगाकर उनको फसाया जाता है परंतु फिर भी प्रत्रकार की छवि को धुलित करने का प्रयास किया जाता है।
वर्तमान समय में कबीरधाम जिले की पत्रकारिता एक संकट के दौर से गुजर रही हैं। जिले के किसी भी व्यवसाय के माफियाओं या राजनेताओं के खिलाफ लिखने के बाद उस पत्रकार के खिलाफ झूठे गवाहों के आधार पर शिकायत करना आम बात हो गई है।
ऐसे ही एक मामला बोड़ला ब्लाक के ग्राम पंचायत पोड़ी में एक सच्चे पत्रकार के खिलाफ हो रही झूठी शिकायतों को लेकर बोड़ला ब्लॉक के समस्त पत्रकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। जिनसे प्रमुख रूप से आशु चंद्रवंशी ,जीवन यादव ,मनोज बंजारे, रूपलाल यादव, उत्तम चंद्रवंशी, जलेश धुर्वे, पावन तिवारी,रवि निषाद, एवम गोपाल साहू उपस्थित रहें।
जाने किया है पूरा मामला।
कुछ दिनों पहले पोंडी के ग्रामीणों के द्वारा असलम खान को नेशनल हाईवे पोड़ी से जबलपुर मार्ग के ट्रक एवम अन्य वाहनों को रोड ने खड़ा करने को मना किया गया, क्योंकि जंक्शन जगह होने की वजह से लोगो की आवाजाही में परेशानी हो रही थी , इस जगह पर कई बार बड़ी बड़ी दुर्घटन की होती हुईं बची आने वालीं समय में दुर्घटना ही सकती हैं। परंतु असलम खान के द्वारा इस बात नजर अंदाज करते हुए ग्रामीणों को अश्लिल गली गलोच करते हुए ग्रामीणों को वहा से भगा दिया। इस बात को शिकायत ग्रामीणों ने करने वर्तमान चौकी प्रभारी से किया था ,लेकिन उन्होंने ने भी इस मानने में सुध नहीं लिया। इन समस्त मामले को ग्रामीणों ने वेद साहू जो की एक क्षेत्रीय पत्रकार है ।उसके पास जाकर बताए ।जिसको वेद साहू ने समझहिस तौर पर बात चीत करने पहुंचे,पर असलम खान बात चीत को राजी नहीं थे, वेद के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी लेते हुए फर्जी आरोप की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी।

Related Articles

Back to top button