शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों का कारनामा, गैंगवार, रास्ते में रोककर सहपाठी की कर दी जमकर पिटाई.

भिलाई – दो माह पुराने एक विवाद का बदला लेने के लिए शासकीय स्कूल के कुछ छात्रों ने एक अन्य छात्र को रास्ते में रोककर उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट के दौरान स्कूल के एक शिक्षक को देखकर आरोपित छात्र वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद पीड़ित छात्र ने स्कूल की प्राचार्य को घटना की जानकारी दी। प्राचार्य के कहने पर पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ जामुल थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम कुरुद भाठापारा निवासी 17 वर्षीय छात्र ने अपने ही क्लास के एक अन्य छात्र व उसके दोस्तों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। प्रार्थी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरुद में कक्षा 12वीं का छात्र है। उसका दो माह पूर्व उसी के क्लास में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र से विवाद हुआ था। गुरुवार को स्कूल में पढ़ाई के दौरान फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ, लेकिन मामला वहीं शांत हो गया। शाम को छुट्टी के बाद जब पीड़ित अपने घर लौट रहा था, तो आरोपित छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोका। पुरानी बात को लेकर आरोपितों ने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान स्कूल के एक शिक्षक वहां से गुजरे तो आरोपित छात्र वहां से भाग गए। इसके बाद पीड़ित वहां से दोबारा स्कूल गया और प्राचार्या को घटना की जानकारी दी। प्राचार्या द्वारा शिकायत करने की बात कहे जाने के बाद पीड़ित ने अपने भाई व चाचा के साथ जामुल थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी और रास्ता रोकने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी देखे…