*खंगारपाट के माँ सिंहवाहिनी मंदिर में हुई चोरी किन्तु दस दिन बाद भी मामले क़ी जाँच हेतु घटनास्थल पर नही गयीं कंडरका चौक़ी पुलिस*
*बेरला /कंडरका* :- ग्राम पंचायत खंघारपाट के गौठान के पास स्थित माँ सिंहवाहिनी मंदिर में बीते मंगलवार (29.06.2021) को चोरी हो गयी | मंदिर के पास के घर में रहने वाले ग्रामीणों को उक्त घटना क़ी जानकारी बुधवार (30.06.2021)क़ी सुबह हुई, तब उन्होंने मंदिर का दरवाजा खुला देखा | उसके बाद उन्होंने मंदिर का निर्माण कराने वाली श्रीमती मालती वर्मा को इसकी सुचना दी, जो रोज शाम को मंदिर में दिया जलाने स्वयं हि जाया करती है | इस पर मालती ने ग्रामीणों को बताया क़ी उन्होंने दिया जलाने के बाद मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया था | किन्तु ज़ब ग्रामीणों के साथ श्रीमती मालती वर्मा ने जाकर देखा तब कपड़े एवं अन्य सामान बिखरे हुए थे जबकि माँ सिंहवाहिनी के गले का सोने से बना हार, कान के कुंडल और पाँव से बना चांदी का बिछिया गायब थे | मंदिर में हुई जेवरों क़ी चोरी क़ी इस घटना क़ी रिपोर्ट कंडरका चौकी में बुधवार (30.06.2021)को ही दर्ज करा दी गयीं है | साथ ही दो जुलाई को उक्त घटना का अख़बार प्रकाशन भी हो चूका है! किन्तु उक्त घटना घटित होने के लगभग दस दिनों के बाद भी कंडरका चौकी पुलिस क़ी ओर से मामले क़ी जाँच हेतु कोई नही आया है जबकि खंघारपाट से कंडरका चौकी क़ी दुरी महज 10 किमी. है |