देश दुनिया

अमृतलाल मीणा को गिरफ्तार कर भेजा जेल, फर्जी अंकतालिका से पत्नी को बनाया था सरपंच Amrutlal Meena was arrested and sent to jail, the wife was made sarpanch with fake marksheet

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर की सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक अमृतलाल मीणा  (BJP MLA Amritlal Meen) ने फर्जी अंकतालिका के मामले में सराड़ा की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. उसके बाद मीणा की ओर से लगाई गई जमानत अर्जी खारिज होने पर उन्हें गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया गया. अमृतलाल मीणा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद न्यायालय में सरेंडर किया था. मीणा ने सरेंडर के साथ ही जमानत याचिका लगाई गई लेकिन उस पर बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया. विधायक अमृतलाल मीणा को सलूंबर स्थित कारागृह (Jail) में रखा गया है. मीणा की गिरफ्तारी के बाद यहां की राजनीति गरमा गई है.

विधायक अमृतलाल मीणा ने वर्ष 2015 के फर्जी मार्कशीट के मामले में कोर्ट में सोमवार को सरेंडर किया था. विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी को सेमारी सरपंच पद का चुनाव लड़ाया गया था. उसमें उनकी पत्नी शांता देवी को जीत मिली थी. हारने वाली उम्मीदवार सुगना देवी ने शांता देवी की पांचवीं की मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले में सीबीसीआईडी ने जांच की और मार्कशीट को फर्जी होना पाया. उसके बाद मामला स्थानीय अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट में अमृतलाल मीणा को सरेंडर करने के आदेश दिए थे.

मार्कशीट पर विधायक मीणा ने बतौर अभिभावक हस्ताक्षर किए थे
शांता देवी की पांचवी की जो मार्कशीट फर्जी पाई गई थी उस पर विधायक अमृतलाल मीणा ने बतौर अभिभावक हस्ताक्षर किए थे और उसी के आधार पर उन्हें भी आरोपी बनाया गया था. अमृतलाल मीणा को गिरफ्तार करने के बाद सलूंबर उप कारागृह में ले जाया गया. उस दौरान जेल के बाहर और सराड़ा स्थित कोर्ट के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही. अब अमृतलाल मीणा एडीजे कोर्ट में अपनी जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे. मीणा की गिरफ्तारी के बाद मेवाड़ में एक बार फिर से सियासत गरमा हुई है.

Related Articles

Back to top button