2030 में चांद पर होगी हलचल और धरती पर आएगी विनाशकारी बाढ़- NASA की स्टडीIn 2030, there will be movement on the moon and there will be devastating floods on the earth – NASA study

नई दिल्ली. जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के चलते धरती के कई हिस्सों में अचानक से मौसम में बदलाव आ जाता है, जिसके चलते कई देशों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, खासतौर पर अमेरिका में, लेकिन अब एक अध्ययन में कहा किया गया है कि मौसम में बदलाव की वजह पृथ्वी का पड़ोसी चांद भी हो सकता है.
जो कहती है कि जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ते समुद्र के जलस्तर के साथ चांद के अपनी कक्षा में ‘डगमगाने’ से धरती पर विनाशकारी बाढ़ आएगी. ये अध्ययन क्लाइमेट चेंज पर आधारित जर्नल नेचर में 21 जून को प्रकाशित हुआ है.
चांद के चलते उत्पन्न होने वाली बाढ़ की स्थिति को अध्ययन में ‘उपद्रवी बाढ़’ कहा गया है. इस तरह की बाढ़ तटीय इलाकों में आती है, जब समुद्र की लहरें रोजाना की औसत ऊंचाई के मुकाबले 2 फीट ऊंची उठती हैं. ऐसी स्थितियां व्यापार के लिए समस्या पैदा करती हैं, जब घर और सड़क पानी में डूब जाती हैं और रोजाना कि दिनचर्या प्रभावित होती है.
एक दशक तक चलेगा सिलसिला’
नासा के अध्ययन के मुताबिक बाढ़ की ये स्थिति 2030 के मध्य में ज्यादा बनेगी और अनियमित भी होगी. अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिकी तटीय इलाकों में समुद्र की लहरें अपनी सामान्य ऊंचाई के मुकाबले तीन से चार फीट ऊंची उठेंगी और ये सिलसिला एक दशक तक जारी रहेगा. अध्ययन में यह भी कहा गया है कि बाढ़ की ये स्थिति पूरे साल में नियमित तौर पर नहीं रहेगी, बल्कि कुछ महीनों के दरम्यान ये पूरी स्थिति बनेगी, जिससे इसका खतरा और बढ़ जाएगा.
‘तटीय इलाकों की बढ़ेगी परेशानी’
नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा, “समुद्र के बढ़ते जलस्तर के चलते निचले इलाकों में खतरा लगातार बढ़ रहा है और बार-बार बाढ़ आने से लोगों को मुश्किलें भी बढ़ रही हैं और आने वाले समय में और बढ़ेगी.” उन्होंने कहा, “अपनी कक्षा में चांद के जगह बदलने से गुरुत्वीय खिंचाव, बढ़ता समुद्रीय जलस्तर और क्लाइमेट चेंज एक साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा करेंगे.”
‘अपनी कक्षा में जगह बदलेगा चांद’
पृथ्वी पर बाढ़ के लिए चांद के प्रभाव को समझाते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई में असिस्टेंट प्रोफेसर और अध्ययन के मुख्य लेखक फिल थॉम्पसन ने कहा, ‘चांद जब अपनी कक्षा में ‘डगमगाता’ है, तो इसे पूरा होने में 18.6 साल का वक्त लगता है. लेकिन, पृथ्वी पर बढ़ती गर्मी के चलते बढ़ते समुद्रीय जलस्तर के साथ मिलकर ये खतरनाक हो जाता है.’जानें कैसे होगा चांद का असर
थॉम्पसन ने कहा, “18.6 सालों में आधे समय तक यानी तकरीबन 9 साल तक पृथ्वी पर समुद्र में सामान्य टाइड का उठना कम हो जाता है. हाई टाइड की ऊंचाई सामान्य तौर पर कम होती है, लो टाइड की ऊंचाई सामान्य तौर पर ज्यादा होती है. वहीं अगले 9 साल तक इसका उल्टा होता है. अगली बार ये चक्र 2030 के आसपास बनेगा, जिससे सामान्य जिंदगी पर काफी असर पड़ेगा, खासतौर पर तटीय इलाकों में.”