कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये Collector Shri Ramesh Kumar Sharma directed for speedy disposal of pending cases by taking weekly deadline meeting.
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये
कवर्धा, 12 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर सभी विभागों के लंबित आवेदनों की समीक्षा की। समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंटवार्ता तथा जिले के प्रभारी व अन्य मंत्रियों के जनसंपर्क के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली और सभी आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., संयुक्त कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री दिलेराम डाहिरे, श्री प्रकाश टंडन एवं जनपद पंचायत सीईओ, नगर पालिका अधिकारी और समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोविड संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे सीएमएचओ से जानकारी ली। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कंपोस्ट खाद को सोसायटी में उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को अवैध उत्खनन तथा अवैध परिवहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांने 2019-20 के स्वीकृत निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने धान के उठाव, जीवन दीप समिति, विभिन्न निधि से स्वीकृत कार्य, मेडिकल कॉलेज, शक्कर कारखाना, गोधन न्याय योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में चर्चा एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षाभी की। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने सभी विभागों के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।