खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रथयात्रा पर्व में दिखा कोरोना का साया

भिलाई/ भगवान श्री जगन्नाथ की पारंपरिक रथयात्रा आज कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए विधि विधान के साथ निकली। श्री मंदिर से रथ में सवार होकर महाप्रभु जगन्नाथ मौसी गुंडिचा देवी के घर पहुंचे। रथयात्रा का विधान भक्तों की गैर मौजूदगी में मंदिर समिति के पदाधिकारी और पंडितों ने संपन्न कराये।
इस्पात नगरी के सेक्टर-6 और सेक्टर-4 जगन्नाथ मंदिरों में आज रथयात्रा का आयोजन दोपहर होने के पहले संपन्न हो गया। कोरोना संक्रमण की संभावना के चलते जिला प्रशासन ने इस बार भी रथयात्रा का आयोजन औपचारिक तौर पर किए जाने का निर्देश दिया था जिसकी वहज से दोनों ही जगन्नाथ मंदिर में पदाधिकारियों की सीमित संख्या के मौजूदगी के साथ भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र स्वामी और बहन सुभद्रा देवी को रथ में सवार कर नजदीक में बने गुंडिचा मंडप में विराजित किया।  सेक्टर-6 श्री जगन्नाथ मंदिर में थयात्रा पर्व के दौान रामकृष्ण सेवा मंडल सेक्टर-7 के स्वामी प्रज्ञानंद ने छेरा पहरा का विधान पूरा किया। विशिष्ठ अतिथि के रुप मे निको ग्रुप के वाइस चेयमेन दिलीप मोहंती उपस्थित थे। पंडित तुषारकांत महापात्र के नेतृत्व में दण्डपाणि पात्रा, शशि शेखर पंडा, अजीत पंडा, राजेन्द्र पंडा, संजय साहू, सुभाष साहू व अश्वनी महापात्र ने विधि विधान सपंन्न कराया।  इस अवसर पर मुख्य सचिव गजेन्द्र पंडा, सहसचिव अशोक पंडा, रवि साहू, सुभाष साहू, जीतू महापात्र, शरद विश्वाल, जीतू भुईयान, रवि मुनि आचार्य मोहंती व हरियर राउत आदि उपस्थित थे।अक्षयपात्र संस्थान के भक्तों ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया।

Related Articles

Back to top button