खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेढ़ करोड़ से संवरेगा दीपक नगर का उत्कृष्ट इंग्लिश स्कूल

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से लाई गई स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना को बच्चों एवं पालकों द्वारा हाथों हाथ एवं सुनहरे अवसर के रूप में लिया जा रहा है। दुर्ग शहरी क्षेत्र में वर्तमान में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपक नगर का उन्नयन आत्मानंद स्कूल के रूप में किया गया है जहां 680 सीटों के लिए 1326 छात्र छात्राओं द्वारा प्रवेश हेतु आवेदन लगाया गया। सरकार की फ्लैगशिप योजना को संवारने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा की पहल पर शहर में तकिया पारा स्कूल को भी योजना के अंतर्गत लेते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाने एवं दीपक नगर विद्यालय के जीर्णोद्धार एवं नवीन भवन निर्माण के लिए खनिज मद से 1.5 करोड़ रु की स्वीकृति दी गई है जिसके लिए नोडल एजेंसी नगर निगम दुर्ग द्वारा निविदा की कार्यवाही प्रगतिरत है।
विधायक वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल के साथ दीपक नगर के साथ ही शहर में और भी सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की संभावना देखते हुए तकिया पारा, नया पारा, बोरसी एवं पटरी पार क्षेत्र के स्कूलों का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की स्पष्ट मंशा एवं शासन का स्लोगन है, सबके अपने सपने हैं, सारे बच्चे अपने हैं। शहर में 4 लाख से अधिक आबादी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश की मांग को देखते हुए कम से कम 3 और उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूलों की स्वीकृति देने की आवश्यकता है। बोरसी क्षेत्र , पटरी पार एवं तकिया पारा के स्कूलों के उन्नयन की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी ताकि बच्चों के प्रवेश को लेकर पालकों को भटकना ना पड़े। उन्होंने योजना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने ढाई वर्ष में ही अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है गांव, गरीब, किसान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ ही बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए अच्छी शिक्षा सभी का अधिकार है। महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को शासन द्वारा मुफ्त शिक्षा और छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। उन्होंने दीपक नगर स्कूल पहुंच कर प्रस्तावित निर्माण की जानकारी लेकर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने जे निर्देश दिए। इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, स्कूल की प्राचार्या वंदना पांडेय, वरिष्ठ अध्यापिका सरला राणे एवं अधिकारी गण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button