निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा हर रविवार डेंगू पर वार अभियान
भिलाई/ निगम क्षेत्र में मच्छर के लार्वा को समाप्त करने निगम का स्वास्थ्य अमला मैदान स्तर पर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में पूरे जुलाई माह को डेंगू रोधी माह मनाते हुए हर रविवार डेंगू पर वार अभियान की शुरूआत की गई। सभी जोन स्तर पर गठित अधिकारी कर्मचारियों की टीम द्वारा लार्वा के रोकथाम के लिए जुटे हुए है। डेंगू नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानीने एवं आरोग्य समिति के सदस्य नागरिकों को डेंगू, मलेरिया व फाईलेरिया मुक्त भिलाई बनाने के लिए जागरूक कर रहे है, घरों लार्वा के रोकथाम करने कूलर व पानी टंकी की नियमित सफाई, गमला, बगीचे, कबाड़ जैसे स्थलों में पानी जमाव सहित सभी प्रतिबंधात्मक कार्य में सहयोग प्रदान करने ताकि लार्वा उत्पत्ति न हो। निगम द्वारा वार्ड वार गठित टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान समझाइश एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही बावजूद उसके घर, दुकान या कार्यालय में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर संबंधित से जुर्माना लिया जा रहा है।
भिलाई निगम क्षेत्र में डेंगू के लार्वा को पूर्णत: समाप्त करने के लिए जुलाई को डेंगू रोधी माह के रूप मनाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर पूरे माह भर निगम की टीम घर घर सर्वे कर डेंगू के लार्वा के उत्पत्ति न हो इसके लिए सघन स्तर पर कार्य करेंगे। अभियान के पहले दिन ही 165 घरों में संपर्क कर मच्छर के काटने से होने वाले डेंगू, मलेरिया व फाईलेरिया रोग से मुक्त शहर बनाने के लक्ष्य को लेकर जनजागरूकता के लिए पाम्प्लेटस बांटे गए। रविवार को निगम क्षेत्रांतर्गत जोन 03 के वार्ड 25 संतोषी पारा, बैकुंठ धाम स्थित एसएलआरएम सेंटर के पीछे, हुडको क्वार्टर श्रमिक बस्ति में डेंगू पर वार के तहत स्वास्थ्य विभाग का अमला, मितानिन, आरोग्य समिति के सदस्यों की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर गृह भेंट कर डेंगू, मलेरिया से बचाव हेतु प्रत्येक सप्ताह में एक दिन सभी अपने घर और दुकान में कूलर, पानी टंकी, कंटेनर या अन्य पात्रों में भरे हुए को खाली करें।