खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दीया छग ने मनाया वन महोत्सव

भिलाई। जुलाई महीने में चल रहे वनमहोत्सव के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा दिव्य भारत युवा संघ दिया छग और शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल थनौद दुर्ग ने मिलकर शा सुभाष प्राथमिक शाला बाम्बे आवास उरला के प्रांगण में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पी एल साव ने कहा कि हम वृक्ष लगाकर ही धरती माता का श्रृंगार और हरी चुनर पहना सकते है। उन्होंने हमारे जीवन से मृत्यु तक के सफर में पेड़ों का महत्त्व बताया। पौधे से हमेना केवल हवा, पानी, फल, फूल जीवन उपयोगी वस्तुए मिलता है बल्कि पेड़ ही है जो साथ में जलकर हमें जीवन से मुक्ति भी दिलाते है अपने जीवन काल में हमें कम से कम 3 पेड़ अवश्य लगाना चाहिये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिया छग सहप्रभारी डॉ वायके साहू, शरददास वैष्णव, प्रमिला वालदे, लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button