*अमित जोगी के वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए आशीष जैन*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/Screenshot_20210711-212100.jpg)
नवागढ़ /बेमेतरा
छत्तीसगढ़ के इतिहास में जो भ्रष्टाचार,घोटाले हुए है उन सभी पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए विगत दिनों जो अट्ठारह उप समितियों का गठन अमित जोगी द्वारा किया गया है जिसकी प्रथम वर्चुअल मीटिंग आज 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच रखी गई थी जिसमें प्रदेश के अलग-अलग विभागों के प्रभारी सदस्यों से जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने क्रमशः वर्तमान की परीस्थितियों के बारे में संक्षिप्त चर्चा की । जिसमे जनता कांग्रेस जे के बेमेतरा जिलाध्यक्ष जनता आशीष जैन शामिल हुए । आशीष जैन ने मीटिंग में अपनी बात रखते हुए अमित जोगी को बताया कि जिले में बहुत से गांव ऐसे हैं जहां सालों से मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है, शौचालय आधा अधूरा पड़ा हैं, अटल आवास व प्रधानमंत्री सड़क योजना में भी भारी भ्रष्टाचार की जानकारी मिली है यही हाल पूरे प्रदेश में है जिसकी जानकारी विभागीय व जमीनी स्तर पर जल्द से जल्द निकाल कर भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदारों का नाम सार्वजनिक करेंगे । इसके लिए जनता कांग्रेस आरटीआई लगाकर केंद्र सरकार के सभी विभाग वार योजनाओं का अलग अलग जानकारियां इकट्ठे करेगी ताकि सही मायनों में भ्रष्टाचार की जड़ें कहां तक जमी हुई है यह जनता के सामने लाया जा सके। उक्त जानकारी प्रदेश के सभी नेताओं को 15 अगस्त तक सारे दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रदेश का अध्यक्ष के समक्ष जानकारी रखनी है।