प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कोरोना योद्धा की सूची तैयार।According to the order of the State Congress Committee, the list of Corona warriors is ready.

।। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कोरोना योद्धा की सूची तैयार।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। हाल ही में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण काल के दरमियान जिला ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में हजारों छत्तीसगढ़वासीओ का संक्रमण के दरमियान मृत्यु हुआ है। इस वायरस संक्रमण के चलते सैकड़ों लोग बेघरबार हुए हैं छोटे-छोटे बच्चे अपने मां-बाप को खो चुके हैं, एवं कई परिवार अपने आंगन में हंसते खेलते किलकारीयों को भी गवां चुके हैं।ऐसे में छत्तीसगढ़ के संवेदनशील भूपेश सरकार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा थानेश्वर पटिला के निर्देशानुसार साथ ही पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में जिला के प्रत्येक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को ऐसे व्यक्तियों की सूची बनाने की जिम्मेदारी दी गई है जो वायरस के संक्रमण काल मे मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं। ऐसे में उन्हें आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के दृष्टिकोण से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में सभी ब्लॉक अध्यक्षों की सूची तैयार करने कहा गया है। जो प्रत्येक गांव और प्रत्येक घर में जा करके इसकी जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जमा करेंगे तत्पश्चात उन्हें आवश्यक और अनिवार्य सुविधा प्रदान किया जाएगा। इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के द्वारा योद्धा की सूची जिला कार्यालय को सौंपी गई है जिसमें कुंडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से संयोजक अमरजीत सिंह सलूजा, मनोहर चंद्राकर, रमाकांत शुक्ला, समन्वयक शिवकुमार चौहान, रामविलास चंद्रवंशी एवं कोरोना योद्धा सुमित पाल (रोमी) खनूजा, लखन सिंगरोल, युगल किशोर साहू ,पवन सिंगरोल, राजा चौहान, रामपाल सिंह, ऋषि रात्रे,बद्री खांडे, श्रवण चंद्राकर एवं सरस्वती गोयल को कोरोना योद्धा बनाया गया है इसकी जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी को दी गई है।